बड़ी खबरें
भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा का विषय बन चुकी है। सैटेलाइट इमेजेज, वीडियो फुटेज और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक्स के सबूतों ने भारतीय सैन्य शक्ति और रणनीति की प्रभावशीलता को उजागर कर दिया है।
चीन-तुर्की के हथियारों पर भारी भारत की तैयारी
भारत ने न केवल पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि उसके एयरबेस और रक्षा प्रणाली पर भी सटीक हमले किए। इससे पहले पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले की कोशिश की, जिसमें उसने चीन और तुर्किये से मिले घातक हथियारों का इस्तेमाल किया। हालांकि, भारत की एयर डिफेंस प्रणाली और सैन्य तैयारियों के आगे पाकिस्तान के यह प्रयास बुरी तरह विफल हो गए।
पाकिस्तान के हथियार जो हुए भारत के सामने नाकाम
1.चीन की PL-15 मिसाइल
यह मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक हथियार प्रणाली है, जिसे चीन ने विकसित किया है। पाकिस्तान ने इसे J-10C फाइटर जेट्स से लॉन्च करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे सीमा पार आते ही नष्ट कर दिया।
2. तुर्किये का Baykar Yehha-III कामिकाजे ड्रोन
यह सुसाइड ड्रोन विस्फोटक सामग्री लेकर दुश्मन के ठिकानों से टकराकर उन्हें तबाह करने में सक्षम है। पाकिस्तान ने इन ड्रोन को पंजाब के रिहायशी इलाकों में हमले के लिए भेजा था। भारत ने इन्हें एयर डिफेंस और लेजर वेपन सिस्टम से हवा में ही नष्ट कर दिया।
3. चीन का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम
लाहौर और अन्य कूटनीतिक अहम ठिकानों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान ने HQ-9 सिस्टम तैनात किया था। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के सटीक हमलों ने इस सिस्टम को पूरी तरह तबाह कर दिया।
4. चीन का J-10C फाइटर जेट
चीन निर्मित चौथी पीढ़ी का यह फाइटर जेट PL-15 मिसाइलों से लैस होता है। भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइलों की मौजूदगी के कारण पाकिस्तान इन्हें LOC के पास तक नहीं ला सका।
5. SH-15 मोबाइल हॉवित्जर गन
चीन की यह ट्रक-माउंटेड आर्टिलरी गन पाकिस्तान ने एलओसी पर तैनात की थी। भारत ने वायुसेना के जरिए इन तोपों को भी सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
6. फतह-1 रॉकेट लॉन्चर सिस्टम
पाकिस्तान का स्वदेशी रॉकेट लॉन्च सिस्टम भी भारत की सुरक्षा प्रणाली के आगे नहीं टिक पाया। सिरसा समेत हरियाणा के कुछ इलाकों में इन रॉकेट्स के मलबे मिले। भारतीय एयर डिफेंस ने इनमें से ज्यादातर रॉकेट्स को हवा में ही नष्ट कर दिया।
भारत की ताकत और रणनीति की जीत
डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट किया गया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी प्रयास विफल रहे। भारतीय वायुसेना और सेना ने पाकिस्तान के हर हमले का माकूल जवाब दिया। भारत की ओर से S-400, ब्रह्मोस, लेजर डिफेंस और सटीक इंटेलिजेंस के जरिए पाकिस्तान की रणनीति को तहस-नहस कर दिया गया।
भारतीय शक्ति और संप्रभुता का सशक्त प्रतीक
चीन और तुर्किये के अत्याधुनिक हथियारों के बावजूद पाकिस्तान भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका। भारत ने यह साबित कर दिया कि तकनीक, तैयारी और रणनीति में वह किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारतीय शक्ति और संप्रभुता की स्पष्ट घोषणा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 May, 2025, 3:32 pm
Author Info : Baten UP Ki