बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला 3 घंटे पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें 3 घंटे पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे 3 घंटे पहले

WTC फाइनल की रेस में Team India की वापसी! क्या भारत के हाथ में है फाइनल का रास्ता?

Blog Image

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के ताज़ा पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर जगह बना ली है। टीम के खाते में फिलहाल 28 पॉइंट्स हैं और अब निगाहें वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज पर टिकी हैं। अगर भारत अपने होमग्राउंड पर यह दोनों सीरीज क्लीन स्वीप करता है, तो उसके पास टॉप-2 में जगह बनाने और WTC फाइनल की रेस में मज़बूती से लौटने का शानदार मौका होगा।

इंग्लैंड से बेहतर पॉइंट्स कैसे मिले भारत को?

भारत और इंग्लैंड दोनों ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-2 टेस्ट जीते और 1 ड्रॉ रहा, जिससे दोनों टीमों को 28-28 पॉइंट्स मिले। लेकिन तीसरे टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड पर 2 पॉइंट्स की पेनल्टी लग गई, जिससे उसके पॉइंट्स 26 रह गए। इसी वजह से भारत तीसरे और इंग्लैंड चौथे नंबर पर आ गया।

भारत के सामने अब क्या चुनौती है?

भारत को अक्टूबर में वेस्टइंडीज और नवंबर में साउथ अफ्रीका से 2-2 टेस्ट की घरेलू सीरीज खेलनी है। चारों टेस्ट जीतने पर भारत के कुल पॉइंट्स 76 हो जाएंगे, और जीत प्रतिशत 70% तक पहुंच सकता है, जिससे वह WTC पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ सकता है। लेकिन अगर एक भी मैच ड्रॉ या हारा गया, तो भारत की रैंकिंग पर असर पड़ेगा और फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है।

फाइनल की राह और चुनौती

WTC साइकल में हर टीम को कुल छह टेस्ट सीरीज खेलनी होती है – 3 घरेलू और 3 विदेशी मैदानों पर। भारत ने इंग्लैंड में विदेशी सीरीज खेल ली है, अब बारी है होम सीरीज की। 2026 में भारत को न्यूजीलैंड और श्रीलंका में 2-2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है, और फिर 2027 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर अंतिम सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया पिछले दो दौरों में भारत को 1-1 टेस्ट में हरा चुका है, ऐसे में आखिरी सीरीज तक इंतजार करना जोखिम भरा हो सकता है। बेहतर यही होगा कि टीम इंडिया पहले ही टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ले।

पिछली बार चूक गई थी टीम इंडिया

भारत ने अब तक WTC के दोनों फाइनल खेले हैं – 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। दोनों ही बार खिताब हाथ से फिसल गया। 2025 के फाइनल में भारत जगह नहीं बना पाया और ट्रॉफी साउथ अफ्रीका के हाथ लगी। इस बार टीम इंडिया किसी भी हाल में मौका गंवाना नहीं चाहेगी।

अब भारत के हाथ में है WTC फाइनल का रास्ता 

Team India के सामने अब क्लियर रोडमैप है – घरेलू मैदान पर हर मुकाबले में जीत और विदेशी दौरों में टिकाऊ प्रदर्शन। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आने वाली सीरीज, फाइनल में पहुंचने की दिशा में सबसे अहम मोड़ साबित हो सकती हैं। क्रिकेटप्रेमियों के लिए यह एक ऐसा रोमांचक मोमेंट है, जहां हर टेस्ट मैच WTC फाइनल की स्क्रिप्ट लिखेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें