बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 4 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 4 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 4 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 4 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 4 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 4 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 4 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 3 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

'एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस' से जूझ रहा है देश, 25 सालों में 3.9 करोड़ मौतों का खतरा!

Blog Image

अगर आपको लगता है कि एंटीबायोटिक दवाएं हर संक्रमण का इलाज हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है। एक ताज़ा रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि भारत में साल 2019 में सिर्फ 8% बैक्टीरियल इंफेक्शन का ही सही इलाज हो पाया। यानी हर 100 में से केवल 8 मरीजों को ही सही और प्रभावी इलाज मिला। यह रिपोर्ट प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल द लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज में प्रकाशित हुई है। इसमें बताया गया है कि भारत सहित 8 निम्न और मध्यम आय वाले देशों में बैक्टीरियल इंफेक्शन के 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जिनमें से 10 लाख से अधिक मामले केवल भारत में दर्ज किए गए।

एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस: एक चुपचाप बढ़ता संकट

अध्ययन के अनुसार, इन संक्रमणों का इलाज करने वाली शक्तिशाली एंटीबायोटिक दवा कार्बापेनम के प्रति भी बैक्टीरिया अब प्रतिरोधी होते जा रहे हैं। यह दवा आमतौर पर अस्पतालों में गंभीर संक्रमणों के इलाज में दी जाती है, लेकिन अब इसका असर भी घटता जा रहा है।

एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस यानी दवाओं का असर न करना, एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट बनता जा रहा है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो अगले 25 सालों में दुनिया भर में 3.9 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है – जिनमें अधिकांश मौतें दक्षिण एशिया में होंगी।

दवाएं खरीदीं, फिर भी इलाज अधूरा

रिपोर्ट के मुताबिक, 15 लाख संक्रमणों में से केवल 1.03 लाख मरीजों को ही उपचार की दवाएं दी गईं। भारत ने सबसे ज्यादा यानी 83,000 दवाएं खरीदीं, जो कुल खरीदी गई दवाओं का 80.5% थीं, फिर भी केवल 7.8% मरीजों को ही प्रभावी इलाज मिल पाया। सबसे अधिक इस्तेमाल हुई दवा टाइगेसाइक्लिन थी, जो गंभीर संक्रमणों में अस्पतालों में दी जाती है। लेकिन इसका असर भी सीमित हो गया है।

क्या है समाधान?

शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हम अब भी नहीं चेते, तो यह समस्या एक महामारी का रूप ले सकती है। इसके लिए ज़रूरी है कि:

  • एंटीबायोटिक दवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग हो

  • स्वास्थ्य नीति में सुधार किया जाए

  • डॉक्टर की सलाह के बिना दवाओं का सेवन रोका जाए

  • और नए एंटीबायोटिक विकल्पों पर शोध और निवेश को बढ़ावा दिया जाए

जब दवा बन जाए दुश्मन: एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की खतरनाक सच्चाई

यह रिपोर्ट केवल आंकड़ों की कहानी नहीं है, बल्कि एक गहरी चेतावनी है – अगर हम आज भी बैक्टीरियल इंफेक्शन और एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस को हल्के में लेंगे, तो कल इसका अंजाम जानलेवा हो सकता है। क्या आपकी दवा आपके दुश्मन में बदल रही है? अब समय आ गया है गंभीरता से सोचने का।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें