ब्रेकिंग न्यूज़

रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच चला 'ऑपरेशन सिंदूर' नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए ऑपरेशन सिंदूर' के बीच छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर पाकिस्तान के 100 किमी अंदर तक सिंदूर का प्रहार दिल्ली से लेकर मुंबई तक देश भर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल जारी रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

क्यों खास है 'ऑपरेशन सिंदूर'? जानिए कैसे की गई इस हमले की प्लानिंग...

Blog Image

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने जोरदार जवाब दिया है। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई को भारत की आतंकवाद के प्रति "जीरो टॉलरेंस" नीति का सशक्त उदाहरण माना जा रहा है।

15 दिन की कड़ी तैयारी, ज़बरदस्त एक्शन

इस ऑपरेशन की योजना पिछले 15 दिनों से बन रही थी। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों की "बची-कुची जमीन" भी नेस्तनाबूद करने का ऐलान किया था। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की अगुवाई में रोजाना रणनीतिक बैठकें होती रहीं। RAW ने आतंकी ठिकानों की पहचान कर उनकी लोकेशन की पुष्टि की। इसके बाद, मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे राफेल फाइटर जेट्स ने 'हैमर' और 'स्कैल्प' मिसाइलों से भीषण बमबारी कर दी।

100 किमी अंदर घुसकर तबाही

यह पहली बार है जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर 100 किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकियों के खिलाफ हमला किया है। इससे पहले की सर्जिकल और एयर स्ट्राइक्स सिर्फ PoK तक सीमित थीं। इस बार जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, गुलपुर और बरनाला जैसे आतंकी अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑपरेशन में 90 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।

सिर्फ आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

सरकारी बयान में कहा गया है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य केवल आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करना था, न कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला करना। भारत ने स्पष्ट किया कि इस स्ट्राइक में न कोई पाकिस्तानी नागरिक निशाना बना, न ही सेना। केवल उन ठिकानों को टारगेट किया गया जो भारत में हमलों की साजिश रच रहे थे।

पाकिस्तान की बौखलाहट और वैश्विक संवाद

हमले के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ नजर आ रहा है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शिकायत करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, UAE और सऊदी अरब जैसे देशों को इस कार्रवाई की जानकारी दी है। NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भी बात की है।

 अलर्ट पर भारत, जवाबी कार्रवाई की आशंका

पाकिस्तान की संभावित प्रतिक्रिया को देखते हुए भारत ने अपने एयरबेस और सीमाई इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा है। वायुसेना लगातार एयरस्पेस पर नजर रख रही है। इससे पहले भी बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान भारत ने पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया था। 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत के सख्त रुख और रणनीतिक सटीकता का प्रतीक बनकर उभरा है। यह कार्रवाई न सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब है, बल्कि यह संदेश भी है कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें