बड़ी खबरें
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने अब वैश्विक मीडिया का भी ध्यान खींचा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी सैन्य कार्रवाई—ऑपरेशन सिंदूर—के बाद, पाकिस्तान की ओर से भी जवाबी हमले देखने को मिले हैं। सीमा पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और दोनों परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध जैसी परिस्थितियां बन रही हैं। दुनिया भर की मीडिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स: "कश्मीर सीमा पार हुआ संघर्ष"
न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस घटनाक्रम को पिछले कई वर्षों का सबसे बड़ा सैन्य टकराव बताया है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर की सीमा से आगे निकलते हुए एक-दूसरे के क्षेत्रों को निशाना बनाया है।
वाशिंगटन पोस्ट: "गलत सूचनाएं बढ़ा रहीं बेचैनी"
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारियों ने दोनों तरफ के नागरिकों में बेचैनी और भय का माहौल पैदा कर दिया है।
सीएनएन: "चीन की सैन्य तकनीक पर दुनिया की नजर"
सीएनएन ने इस संघर्ष के दौरान चीन निर्मित सैन्य तकनीक की भूमिका पर सवाल उठाया है। रिपोर्ट में कहा गया कि अरबों डॉलर खर्च करने के बाद, यह पहला मौका है जब दुनिया देखेगी कि चीनी हथियार और ड्रोन तकनीक युद्ध में कितने सक्षम हैं।
द गार्जियन: "भारत ने 400 ड्रोन के उपयोग का लगाया आरोप"
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान पर 400 ड्रोन्स के जरिए हमले का आरोप लगाया है, जबकि पाकिस्तान ने भारत के उत्तर क्षेत्र पर हमले से इनकार किया है।
ले मोंडे (फ्रांस): "युद्ध के बेहद करीब पहुंचा टकराव"
फ्रांस के प्रतिष्ठित अखबार ले मोंडे ने भारत-पाकिस्तान टकराव को युद्ध की दहलीज पर खड़ा बताया। रिपोर्ट के अनुसार, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई ने संघर्ष को अति संवेदनशील मोड़ पर पहुंचा दिया है।
चाइना डेली: "सीमा पर भारी गोलीबारी"
चाइना डेली ने टीवी रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि जम्मू और उरी जैसे कई सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई है।
कैसे बढ़ा भारत-पाक तनाव?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई। इस बर्बर हमले में धर्म पूछकर निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई, जिससे केंद्र सरकार पर कड़ी जवाबी कार्रवाई का दबाव बना। 6-7 मई की रात, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 24 मिसाइलें दागकर पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद, 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर जवाबी हमला करने की कोशिश की। जैसलमेर, जम्मू और अन्य इलाकों में ड्रोन हमलों की कोशिशें भी हुईं, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता सैन्य तनाव अब केवल द्विपक्षीय मुद्दा नहीं रहा, बल्कि यह एक वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है। दुनिया भर की मीडिया निगाहें इस ओर टिकी हैं कि क्या यह संघर्ष नियंत्रण में रहेगा या एक व्यापक युद्ध का रूप लेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 10 May, 2025, 1:50 pm
Author Info : Baten UP Ki