बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 3 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 3 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 3 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 3 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 3 घंटे पहले

सीएम योगी की तत्परता से अखिलेश हुए रिहा!

Blog Image

लखनऊ के रहने वाले मैकेनिक एवं सुपरवाइजर अखिलेश सिंह चौहान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से सकुशल मुक्त करा लिया गया है।अखिलेश को मेघालय में अगवा कर लिया गया था। इसके बाद अखिलेश की पत्नी शीला सिंह चौहान और पुत्र सूरज चौहान ने शुक्रवार को सीएम योगी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करके आभार जताया। मुख्यमंत्री ने अखिलेश के परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है।

लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित बेनीगंज के निवासी अखिलेश सिंह चौहान मेघालय के साउथ गारो हिल्स में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं। अपराधियों ने उनका अपहरण करके 50 लाख की फिरौती मांगी थी। 

सीएम योगी का एक्शन -

मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से बात की और अखिलेश को मुक्त कराने का आग्रह किया। सीएम योगी की तत्परता के बाद हरकत में आई मेघालय पुलिस ने दक्षिण गारो हिल्स (बाघमारा) जिले के जंगल से अखिलेश को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये दोनों अपहरणकर्ता पुल निर्माण कंपनी से अखिलेश की रिहाई के बदले 50 लाख रुपए वसूलना चाहते थे।

स्थानीय पुलिस की तत्परता-

स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सकुशल रिहा करवा लिया. पुलिस ने बताया है कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनका अपहरण एक पूर्व उग्रवादी संगठन ने किया था। ये उग्रवादी समूह उनकी रिहाई के बदले निर्माण कंपनी से फिरौती की रकम वसूलना चाहते थे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें