बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 12 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 12 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 10 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 10 घंटे पहले

PVR INOX ने भारत में एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर लॉन्च किया

Blog Image

भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शक पीवीआर आईनॉक्स ने भारत का एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर लॉन्च किया है। यह थिएटर दिल्ली के वसंत विहार में बसंत लोक कॉम्प्लेक्स के प्रतिष्ठित प्रिया सिनेमा में बनाया गया है। आपको बता दें कि प्रिया सिनेमा PVR का राष्ट्रीय राजधानी में खोले गए पहले थियटरों में से एक है। अब इस थिएटर को ट्रांसफॉर्म और अपग्रेड करके क्रिस्टल क्लियर विजिबिलिटी के लिए 4K आईमैक्स लेजर प्रोजेक्शन, आईमैक्स प्रिसिजन साउंड, आईमैक्स इमर्सिव स्क्रीन की सुविधा से लैस किया गया है। इस थिएटर में एक सिंगल स्क्रीन और 316 सीटों की व्यवस्था की। इसके टिकट के प्राइस 400 से 1 हजार तक बताये जा रहे हैं।  इस साल कम्पनी की ओर से भारत में चार से छह आईमैक्स स्क्रीन खोलने के दावें किये जा रहे हैं।

आपको बता दें कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस स्टैंडअलोन थिएटर एक ऐसा मूवी थिएटर होता है जो वास्तव में एक ट्रेडिशनल थियेटरों से बेहतर सिनेमाई अनुभव देता  है। इन थिएटरों में आमतौर पर पारंपरिक मूवी थिएटरों की तुलना में बड़ी स्क्रीन, बेहतर साउंड सिस्टम और अधिक आरामदायक बैठने की व्यवस्था होती है। इसके साथ ही इनमे विशेष सुविधाएं भी  दी जा सकती हैं। इसी तरह से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्टैंडअलोन थिएटर का और उदाहरण न्यूयॉर्क का एएमसी एम्पायर 25 का डॉल्बी सिनेमा भी है। इस थिएटर में डॉल्बी विजन लेजर प्रोजेक्शन और डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इसके अलावा थिएटर में कप होल्डर और फुटरेस्ट के साथ रिक्लाइनिंग सीटें भी हैं। साथ इस सिनमा में आपकी सीट पर फ़ूड और ड्रिंक्स सर्व किये जाते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें