बड़ी खबरें

'पाकिस्तान और चीन एक हो गए हैं, हमारी विदेश नीति ध्वस्त हो गई', लोकसभा में बोले राहुल गांधी 15 घंटे पहले UP: पुलिस की बर्बरता...सीएम पोर्टल पर शिकायत करने से भड़के SI, युवक के प्राइवेट पार्ट पर बरसाए लात-घूंसे 15 घंटे पहले मौलाना साजिद रशीदी पर सपा कार्यकर्ताओं ने न्यूज स्टूडियो में उठाया हाथ, डिंपल यादव पर टिप्पणी से थे खफा 15 घंटे पहले

‘प्रलय’ के निशाने पर होगा अब हर दुश्मन! DRDO का परीक्षण क्यों है गेमचेंजर?

Blog Image

भारत की सैन्य शक्ति को नया आयाम देने वाली स्वदेशी मिसाइल ‘प्रलय’ ने 28 और 29 जुलाई 2025 को लगातार दो दिनों तक सफलता के झंडे गाड़े। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित इस अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल ने दोनों परीक्षणों में लक्ष्य पर सटीक प्रहार कर अपनी घातक क्षमता का प्रदर्शन किया।

डीआरडीओ का ऐलान – सभी मानकों पर खरी उतरी 'प्रलय'

DRDO के अनुसार, दोनों परीक्षण भारतीय सेना की जरूरतों के अनुरूप किए गए। इसका उद्देश्य था यह जानना कि ‘प्रलय’ कम और ज्यादा दूरी के लक्ष्यों को कितनी सटीकता और तीव्रता से भेद सकती है। परिणाम चौंकाने वाले नहीं, बल्कि गर्व करने लायक रहे – मिसाइल ने अपनी उड़ान भरते हुए निर्धारित लक्ष्य पर सीधा वार किया।

'प्रलय' – भारत की क्विक रिएक्शन बैलिस्टिक मिसाइल

‘प्रलय’ कोई आम मिसाइल नहीं है, यह भारत की रक्षा तैयारी का ‘क्विक रिएक्शन’ जवाब है। यानी, इसे बेहद कम समय में लॉन्च किया जा सकता है और यह दुश्मन के ठिकानों को मिनटों में खाक में मिला सकती है। इसकी रेंज 150 से 500 किलोमीटर तक है, जिससे यह सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहद प्रभावी साबित हो सकती है।

मिसाइल की ताकत – रफ्तार, सटीकता और गुप्त हमला

  • सुपरसोनिक गति – आवाज से तेज उड़ान

  • वज़न – करीब 5 टन, जिसमें फ्यूल और वॉरहेड शामिल

  • गाइडेंस – GPS और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम

  • डिजाइन – दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने के लिए तैयार

यह मिसाइल दुश्मन के रडार, एयरबेस, और बंकरों को बेहद कम समय में तबाह कर सकती है। खास बात यह है कि यह चीन और पाकिस्तान जैसी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है।

सीमाओं की रक्षा में 'प्रलय' बनेगा भारत का रक्षक

विशेषज्ञों के मुताबिक, ‘प्रलय’ मिसाइल की तैनाती भारत को टेक्नोलॉजिकल एज देती है और किसी भी आकस्मिक सैन्य स्थिति में भारत को आक्रामक जवाब देने की ताकत प्रदान करती है।

क्यों ज़रूरी है यह परीक्षण?

इन परीक्षणों के पीछे सरकार की रणनीति साफ है – रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को साकार करना। ‘प्रलय’ जैसा सिस्टम भारतीय सेना की शॉर्ट-रेंज स्ट्राइक कैपेबिलिटी को मजबूत करता है और आने वाले समय में यह मिसाइल भारत के फॉरवर्ड बेस का अहम हिस्सा बन सकती है। 'प्रलय' सिर्फ एक मिसाइल नहीं, बल्कि भारत का रणनीतिक संदेश है – जो कोई हमारी सीमाओं की ओर गलत नजर डालेगा, उसके लिए 'प्रलय' तैयार है।

अन्य ख़बरें