बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

अब यूपी में नहीं बच पाएंगे अपराधी AI करेगी यूपी STF की मदद

Blog Image

सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने वाली यूपीएसटीएफ अब और चुस्त-दुरुस्त और शार्प होगी। UPSTF अब  जल्द ही  नई ताकत और तकनीक के साथ दिखेगी। अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर और तेज नज़र आएगी। और ये सब होने वाला है  AI की मदद से। आपको बता दें कि यूपी के सीएम ने हाल ही में यूपीएसटीएफ की समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने यूपीएसटीएफ द्वारा प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की। इसके साथ ही योगी सरकार ने एसटीएफ को और मजबूत करने के लिए बजट भी जारी कर दिया है। 

यूपी STF ख़रीद रही AI बेस्ड क्रिमिनल डाटा सिस्टम-

सरकार से बजट मिलते ही यूपी एसटीएफ ने आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम को ख़रीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे संगीन वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात  शूटर व अपराधी अब STF की नजरों से नहीं बच सकेंगे। चंद सेकेंड में उनकी पहचान के साथ ही सारी कुंडली पुलिस अधिकारियों के सामने होगी और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से ये आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम खरीद रहा है।

कैसे काम करेगा पूरा सिस्टम-

तेलंगाना के बाद यूपी पुलिस में ऐसा अत्याधुनिक सिस्टम स्थापति किया जा रहा है। इस आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम में अपराधियों का पूरा डाटाबेस  तैयार किया जाएगा। इससे पहले क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए ये काम किया जाता था। आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस के साथ अपराधियों का डाटाबेस जोड़ने से उनके चेहरे के मिलान से चंद सेकेंड में पूरे रिकॉर्ड सामने आ जाएंगे। साथ ही उनकी आवाज, घटना को अंजाम देने की तारीख तरीका और पारिवारिक और आपराधिक पृष्ठभूमि का पूरा ब्योरा तुरंत मिल जाएगा। जिससे अपराधियों को धर दबोचना यूपी एटीएस के लिए और आसान होने वाला है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें