बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 10 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 10 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 8 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 8 घंटे पहले

Nokia ने लॉन्च किए  4 कैमरे के साथ, दो सस्ते स्मार्टफोन्स

Blog Image

किसी जमाने में अपने मोबाइल फोन के जरिए मार्केट में दबदबा बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी नोकिया ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन बजट लेवल के हैं। कंपनी ने इन  हैंडसेट को अमेरिकी बाजार में लांच किया है। Nokia C110 और Nokia C300 दोनों ही फोन्स कम कीमत में आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं। बढ़िया बैट्री बैकअप के साथ इन स्मार्ट फोन्स को कंपनी ने फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है। 

कीमत और स्पेसिफिकेशन-

नोकिया के इन दोनों स्मार्ट फोन की कीमत के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो नोकिया c110 को आप ग्रे कलर में खरीद सकते हैं । इसकी कीमत $99 यानी लगभग ₹8,150 नोकिया 110 में कंपनी ने 6. 3 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया है जोकि एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ p22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 13 मेगाप्क्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3000  mAh की बैटरी दी गई है। वहीं नोकिया c3 100 को आप ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते इसकी कीमत $139 यानी लगभग ₹11,440 है।  दोनों ही फोन अमेरिकी बाजार में इस महीने के अंत तक उपलब्ध होंगे। इन डिवाइसेज को कंज्यूमर्स सेलुलर और ट्रेक फोन जैसे कैरियर के साथ खरीदा जा सकता है। ये डिवाइसेस Walmart, Target, Best Buy और Amazon पर सेल के लिए आएंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें