बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 10 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 10 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 8 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 8 घंटे पहले

देश में सभी ट्रक ड्राइवर्स को मिलेंगे AC केबिन

Blog Image

देश के ट्रक ड्राइवर्स के लिए अच्छी खबर है। अब उनके सफर को आरामदायक बनाने के लिए 2025 से सभी ट्रक केबिनों को अनिवार्य रुप से वातानुकूलित करना होगा। सरकार ने आदेश जारी करते हुए ट्रक निर्माता कंपनियों को ट्रक के सभी ट्रिम्स में AC यानी एयर कंडीशनर देने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि देश में ट्रक ड्राइवर्स  डिलीवरी के लिए  रोजाना सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करते हैं और इस बीच वे कई बार अपने ट्रक के केबिन में ही सोते हैं। ऐसे में उनके इस मेहनत भरे सफर को आरामदायक बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

2025 से सभी ट्रक के केबिन होंगे  AC-

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में 2025 तक सभी ट्रक के केबिन को वातानुकूलित बनाने के प्रस्ताव  को मंजूरी दी है। गौरतलब है कि यूं तो वॉल्वो (Volvo), स्कैनिया (Scania) और टाटा सहित कुछ ट्रक निर्माता अपने प्रीमियम ट्रक मॉडल्स में पहले से ही वातानुकूलित केबिन देते आ रहे हैं। लेकिन आमतौर पर बिकने वाले ज्यादातर ट्रक आज भी इस सुविधा से वंचित हैं। नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा, कि हमारे देश में, कुछ ड्राइवर 12 या 14 घंटे के लिए सड़क पर होते हैं, जबकि अन्य देशों में  बस और ट्रक ड्राइवरों के ट्यूटी पर रहने के घंटों की संख्या पर प्रतिबंध है।
हमारे ड्राइवर 43 से  47 डिग्री के तापमान में वाहन चलाते हैं और हमें उनकी स्थिति की कल्पना करनी चाहिए। मैं मंत्री बनने के बाद AC केबिन पेश करने का इच्छुक था लेकिन कुछ लोगों ने यह कहते हुए इसक विरोध किया कि लागत बढ़ जाएगी। आज मैंने फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं कि सभी ट्रक के केबिन एसी केबिन होंगे। इस प्रस्ताव को पहली बार 2021 में रखा गया था। उस समय, उद्योग ने मांग की थी कि प्रावधान वैकल्पिक होना चाहिए। उनमें से कुछ ने यह भी दावा किया था कि चालकों को एसी केबिन में नींद आ सकती है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें