बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 3 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 3 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 3 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 3 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 3 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 3 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 3 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 2 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

एयर शो में दिखा भारत का तकनीकी दमखम, आसमान में गूंजेंगी स्वदेशी विमानों की ताकत

Blog Image

कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन पर एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस प्रदर्शनी 'एयरो इंडिया 2025' का आगाज हो चुका है। यह आयोजन 14 फरवरी तक चलेगा, जिसमें भारत की आत्मनिर्भर रक्षा तकनीक और वैश्विक एयरोस्पेस क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिस्सा लिया।

स्वदेशी तकनीक और अमेरिकी विमान का जलवा

इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के स्वदेशी हेलिकॉप्टर और यूटिलिटी विमान प्रमुख आकर्षण हैं। इसके साथ ही पहली बार रूसी एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 लाइटनिंग-2 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शो में भाग ले रहे हैं।

मानव रहित विमान और एआई संचालित युद्ध तकनीक

HAL की नई तकनीकों में मानवयुक्त और मानवरहित विमानों के लिए विकसित यांत्रिक प्रणालियों और एयरोस्पेस उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) कृत्रिम मेधा (AI) संचालित युद्ध तकनीकों को प्रदर्शित कर रहा है।

चंद्रयान-3 और इनोवेटिव मॉडल्स का प्रदर्शन

HAL ने एक विशेष एयरोस्पेस कॉर्नर में चंद्रयान-3, क्रायोजेनिक इंजन सीई-20 और जीएसएलवी एमके III जैसे मॉडल प्रस्तुत किए हैं, जो भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं को उजागर करते हैं।

रक्षा मंत्री का आत्मनिर्भरता पर जोर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आयोजन को ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक बताया और कहा कि यह मंच भारत की एयरोस्पेस क्षमताओं पर बढ़ते वैश्विक विश्वास का प्रमाण है। इस बार एयरो इंडिया शो 42,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है, जिसमें 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का मंच

एयरो इंडिया 2025 से पहले रक्षा मंत्री ने नौ फरवरी को फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ और दक्षिण सूडान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल चोल थॉन जे बालोक के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी इस भव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

एशिया का सबसे बड़ा एयर शो

एयरो इंडिया न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा एयर शो है, जहां अत्याधुनिक विमानन प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जाता है। यह भारत की रक्षा ताकत और तकनीकी आत्मनिर्भरता का जीवंत प्रतीक है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें