ब्रेकिंग न्यूज़

रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच चला 'ऑपरेशन सिंदूर' नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए ऑपरेशन सिंदूर' के बीच छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर पाकिस्तान के 100 किमी अंदर तक सिंदूर का प्रहार 11 भारतीय एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बंद एअर इंडिया ने 9 शहरों में 10 मई तक उड़ानें रद्द कीं

सीएम ने की एक जिला-एक विश्वविद्यालय प्रोजेक्ट से जुड़ी बैठक, हर जिले में होगी निजी या सरकारी यूनिवर्सिटी

Blog Image

बीते बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में दक्षिण भारत समेत देश के कई प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालयों के प्रमुख और अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में रहे एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट की तर्ज पर यूपी में अब एक जिला-एक विश्वविद्यालय खोलने का नया लक्ष्य रखा है। ऐसे में उन जिलों में जहाँ अभी तक कोई सरकारी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी नहीं है, उन जिलों में यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जायेगा।

विश्वविद्यालय बनने से प्रदेश को क्या लाभ होगा 
इस लक्ष्य के लाभ के बारे में सीएम ने कहा कि हमारे प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा आबादी है। जिसके चलते शिक्षा के क्षेत्र में भी अनंत संभावनाएं हैं। यूपी में विकास तेज गति से बढ़ रहा है। जिसके चलते अंतरराज्यीय आवागमन सुगम हुआ है। ऐसे में निजी क्षेत्र को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। यूपी देश के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। यहाँ काशी, अयोध्या व मथुरा जैसे संस्कृति व सभ्यता से जुड़े प्राचीन नगर बसे हैं। प्रदेश प्राचीन काल से ही शिक्षा का मुख्य केंद्र रहा है। आज भी काशी इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। यहाँ युवा आबादी का उच्च शिक्षा से लगाव बना रहे हैं इसके लिए यहाँ शिक्षा व्यवस्था सुलभ और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। 

प्रदेश में शैक्षिक संस्थाओं का विवरण 
प्रदेश के बारे में चर्चा करते हुए सीएम ने कहा जंहा साल 2017 से पहले सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। वंही अब 45 जिले में मेडिकल कॉलेज हैं और 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। इसके साथ ही ऐसे 16 जिले जहां कोई भी सरकारी या निजी विश्वविद्यालय नहीं है वहां सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) मॉडल पर विश्वविद्यालय  खोले जा रहे हैं।

https://upgovernor.gov.in/en/page/state-universities पर मौजूद आज तक के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में हमारे प्रदेश में 34 राज्य विश्वविद्यालय हैं। यहाँ  6 केंद्रीय और 30 से ज्यादा  निजी विश्वविद्यालय चल रहे हैं जबकि तीन राज्य विश्वविद्यालय निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा दो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) और दो हजार से अधिक पॉलिटेक्निक व वोकेशनल इंस्टीट्यूट भी प्रदेश में मौजूद हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें