बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में होम्योपैथी मेडिकल स्टोरों की लाइसेंस प्रक्रिया पर बड़ा एक्शन शुरू हो गया है। होम्योपैथी विभाग के निदेशक प्रो. एके वर्मा के निलंबन के बाद अब उनके कार्यकाल में जारी किए गए मेडिकल स्टोर लाइसेंसों की व्यापक जांच होगी। आयुष महानिदेशालय ने संबंधित पत्रावलियां तलब कर ली हैं और विभागीय हलकों में इसको लेकर खलबली मची हुई है।
20 हज़ार से ज्यादा स्टोरों की जांच की तैयारी
प्रदेश में करीब 20,000 से अधिक होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। कई ऐसे मंडल हैं, जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) नहीं हैं। ऐसे मामलों में निदेशालय से ही सीधे लाइसेंस जारी किए गए थे। अब इन सभी लाइसेंसों की गहन पड़ताल की जाएगी, खासतौर पर वे जो प्रो. वर्मा के कार्यकाल में जारी हुए। सूत्रों के अनुसार, जिन फाइलों या दस्तावेजों में अनियमितता पाई जाएगी, उन लाइसेंसों को रद्द किया जाएगा और ज़रूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी संभव है।
संबद्धता मामलों में भी होगी छानबीन
सिर्फ मेडिकल स्टोर ही नहीं, बल्कि चिकित्सकों की संबद्धता (attachment) से जुड़ी फाइलों की भी जांच की जाएगी। निलंबित निदेशक के कार्यकाल में ट्रांसफर प्रक्रिया रद्द होने के बावजूद कई डॉक्टरों को संबद्धता दी गई थी। अब इन मामलों की भी नए सिरे से समीक्षा होगी। जिन मामलों में नियमों का पालन नहीं हुआ है, उन्हें निरस्त करने की तैयारी है।
डॉक्टरों की गैरहाजिरी पर भी होगी कार्रवाई
प्रदेश में सरकारी होम्योपैथिक डिस्पेंसरियों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल हाजिरी प्रणाली लागू है। लेकिन अब तक की समीक्षा में कई डॉक्टर ड्यूटी से नदारद पाए गए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा है कि जो डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला होम्योपैथी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी जिलों की डिस्पेंसरियों की औचक और गोपनीय जांच करें। अगर कहीं लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
पारदर्शिता और जवाबदेही होगी तय
होम्योपैथी विभाग की कार्यशैली पर उठे सवालों के बाद शासन अब बड़ी सर्जरी के मूड में है। चाहे वह लाइसेंसिंग की प्रक्रिया हो या डॉक्टरों की उपस्थिति – हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने की कोशिश हो रही है। आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे और कार्रवाई सामने आ सकती हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 July, 2025, 1:53 pm
Author Info : Baten UP Ki