बड़ी खबरें

धर्मांतरण के आरोपी छांगुर के भतीजे सबरोज का ठिकाना भी तबाह, बुलडोजर ने ढहा दिया 31 मिनट पहले राजस्थान में ई-मेल से मचा हड़कंप, जयपुर एयरपोर्ट-CMO को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस अलर्ट 30 मिनट पहले छत्तीसगढ़ और केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में जलभराव और पेड़ उखड़े 30 मिनट पहले

21 महीने बाद यूपी का कौन सा जिला बनेगा नया 'इंडस्ट्रियल हब'? देखिए पूरा प्लान

Blog Image

उत्तर प्रदेश में निवेश का नया युग शुरू हो चुका है। प्रदेश सरकार ने 38 लाख करोड़ रुपये के निवेश एमओयू (MoU) को ज़मीन पर उतारने के लिए अब तक की सबसे व्यवस्थित, जवाबदेह और समयबद्ध योजना तैयार की है। इस रणनीति का मकसद साफ़ है—21 महीनों में निवेश को उत्पादन इकाइयों में बदल देना

24 हजार से अधिक एमओयू का लक्ष्य तय

इन्वेस्ट यूपी के अनुसार, अब तक 24,000 से ज्यादा निवेश प्रस्ताव सामने आ चुके हैं। इनमें से 100 करोड़ रुपये से ऊपर के 4000 निवेश प्रस्तावों की निगरानी इन्वेस्ट यूपी के 40 अकाउंट मैनेजर करेंगे—प्रत्येक को 100-100 एमओयू को धरातल पर उतारने का टारगेट दिया गया है। 100 करोड़ से कम के 19,500 एमओयू को सफलतापूर्वक इकाई में बदलने की जिम्मेदारी उद्यमी मित्रों और जिला उद्योग केंद्रों (DIC) को दी गई है।

कॉर्पोरेट-स्टाइल में बदला निवेश प्रबंधन

इस बार सरकार ने निवेश प्रबंधन को पूरी तरह कॉर्पोरेट स्टाइल अकाउंट मैनेजमेंट मॉडल में ढाल दिया है। हर निवेश प्रस्ताव पर एक रिलेशनशिप मैनेजर तैनात किया गया है, जो संबंधित उद्यमी से लगातार संपर्क में रहेगा—उनकी जरूरतों, समस्याओं और प्रगति पर लगातार नजर रखेगा। सीईओ विजय किरण आनंद और एसीईओ ने खुद शीर्ष 200 एमओयू को ट्रैक करने की ज़िम्मेदारी ली है। योजना यह है कि 26 दिसंबर 2025 तक हर एमओयू या तो उत्पादन शुरू कर दे या भूमि पूजन समारोह के लिए तैयार हो जाए।

विदेशी निवेश को लेकर आक्रामक रणनीति

चीन+1’ रणनीति के तहत सरकार ने अमेरिका, जापान, जर्मनी, फ्रांस, यूके समेत 10 से अधिक देशों की कंपनियों से सीधा संपर्क स्थापित किया है। विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए भारतीय दूतावासों के माध्यम से निवेश संवाद भी तेज़ कर दिए गए हैं।

हर महीने 10 लेटर ऑफ कंफर्ट (LOC) का लक्ष्य

यूपी सरकार अब हर महीने कम से कम 10 LOC जारी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे निवेशकों में विश्वास बढ़े और प्रक्रिया तेज़ हो। फॉर्च्यून इंडिया 1000, फॉर्च्यून 500 इंडिया और नेक्स्ट 500 की सूची में शामिल 814 कंपनियों को इन्वेस्ट यूपी ने व्यक्तिगत रूप से टारगेट किया है।

PLI स्कीम में उत्तर प्रदेश की बड़ी हिस्सेदारी

भारत सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत मंजूर 574 परियोजनाओं में से 70 प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं—यह स्पष्ट करता है कि प्रदेश अब न केवल निवेश का केंद्र बन चुका है, बल्कि उत्पादन और रोजगार का भी गढ़ बनने की ओर है।

उद्योग की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार ने निवेश के पन्नों को अब उद्योग की हकीकत में बदलने का बीड़ा उठा लिया है। आने वाले महीनों में अगर यह रणनीति सफल होती है, तो यूपी जल्द ही भारत के आर्थिक नक्शे पर नए औद्योगिक टाइगर के रूप में उभर सकता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें