बड़ी खबरें

पाकिस्तान सीमा के पास हवाई अभ्यास करेगी भारतीय वायु सेना 11 घंटे पहले पाकिस्तान से तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगी मॉक ड्रिल 11 घंटे पहले अशांत बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के वाहन पर हमला, मेजर सहित मारे गए 6 जवान 11 घंटे पहले लखनऊ-कौशांबी में युद्ध के दौरान बचने की दी गई ट्रेनिंग 11 घंटे पहले लखनऊ मेट्रो फेज-2 को मिली PIB की सहमति:कैबिनेट से मंजूर हो सकता है बजट 11 घंटे पहले

करोड़ों परिवारों के लिए दिवाली पर बड़ी खुशखबरी, दिवाली पर सरकार को मिलेगा उपहार

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिवाली 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलिंडर देने की तैयारी पूरी कर ली है। यह उपहार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए है, जिन्हें हर साल होली और दिवाली पर सरकार से यह सुविधा मिलती है। इस योजना के अंतर्गत, जिन लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से जुड़े होंगे, उन्हें सिलिंडर खरीदने पर उसकी लागत की भरपाई सीधे उनके खातों में कर दी जाएगी।

आधार से जुड़े खाते वालों को मिलेगी तत्काल राहत-

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सूत्रों के अनुसार, करीब 1.25 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते पहले से आधार प्रमाणित हैं। इन लाभार्थियों को सबसे पहले भुगतान मिलेगा, जिससे वे सिलिंडर खरीद सकेंगे। जैसे ही वे सिलिंडर खरीदेंगे, तीन-चार दिनों के भीतर तेल कंपनियां उनकी रकम सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर देंगी। जिन लाभार्थियों के बैंक खाते अभी आधार से जुड़े नहीं हैं, उन्हें भी प्रक्रिया पूरी होते ही भुगतान मिल जाएगा।

सरकार ने दी तेल कंपनियों को एडवांस राशि-

इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रदेश सरकार ने तेल कंपनियों को एडवांस के तौर पर 50 प्रतिशत राशि जारी कर दी है। जैसे ही इस एडवांस राशि का 75 प्रतिशत उपयोग हो जाएगा, और उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाएगा, शेष राशि भी कंपनियों को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अलावा, प्रदेशभर के सभी जिलों में अभियान चलाकर लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।

उज्ज्वला योजना से हर घर तक राहत-

दिवाली और होली जैसे त्योहारों पर मुफ्त सिलिंडर देकर उत्तर प्रदेश सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राहत देने की कोशिश कर रही है। इस योजना का उद्देश्य न केवल आर्थिक मदद प्रदान करना है, बल्कि गरीब परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित रसोई गैस की सुविधा भी सुनिश्चित करना है। सरकार की इस पहल से प्रदेश के लाखों परिवारों को त्योहार के समय में बड़ी राहत मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें