बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 4 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 4 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 4 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 4 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 4 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 4 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 4 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 2 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

इस बार लखनऊ में नहीं होगी बिजली कटौती! तैयार है 121.83 करोड़ का पावर प्लान

Blog Image

गर्मी आते ही लखनऊ वालों के जेहन में एक ही सवाल उठता है—"कहीं इस बार भी बिजली कटौती से जूझना तो नहीं पड़ेगा?" लेकिन इस बार हालात कुछ अलग होंगे! बिजली विभाग ने कमर कस ली है, और शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर, मजबूत और अपग्रेड करने के लिए 121.83 करोड़ रुपये की बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

पुराने और जर्जर पोलों की बदली जा रही सूरत

पुराने और जर्जर पोल बदले जा रहे हैं, ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है और हाई लॉस एरिया में केबलिंग का काम भी तेज़ी से हो रहा है। लाप्लास, आरडीएसओ, हरिहरपुर और राजाजीपुरम जैसे इलाकों में नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, जिससे इस बार गर्मी में बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली विभाग का दावा है कि इस बार लखनऊ रोशनी में नहाएगा, न कि पावर कट के अंधेरे में डूबेगा! आइए, जानते हैं कि इस मेगा पावर अपग्रेड प्लान में क्या कुछ खास हो रहा है।

479 बिजली सुधार कार्यों की योजना तैयार

इंजीनियरों ने बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 479 कामों का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और बचे हुए कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।मुख्य अभियंता के अनुसार, बिजनेस प्लान 2023-24 और 2024-25 के तहत मुख्यालय से 5546 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। आरडीएसएस योजना के तहत पुरानी और जर्जर एलटी लाइनों एवं पोलों को बदला जा रहा है।

70% जर्जर पोल बदले जा चुके हैं

शहर में विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं:

✅ 70% पुराने और जर्जर पोल बदल दिए गए हैं।
✅ 151.98 किमी हाई लॉस एरिया में आर्म्ड केबलिंग का 40% काम पूरा हो चुका है।
✅ एलटी केबलिंग का 80% काम पूरा हो गया है।
✅ 11 केवी री-कंडक्ट रिंग का 16% कार्य संपन्न हो चुका है।
✅ गर्मी शुरू होने से पहले सभी लंबित कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

शहर के पावर हाउस होंगे लिंक, ट्रांसफार्मरों की क्षमता होगी दोगुनी

बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए 11 केवी के पावर हाउसों को आपस में लिंक किया जाएगा। इसके अलावा, नए ट्रांसफार्मर लगाकर और पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाकर बिजली व्यवस्था को अपग्रेड किया जा रहा है।

  • लाप्लास में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगेगा → लागत 73.93 लाख रुपये
  • आरडीएसओ में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगेगा → लागत 124.48 लाख रुपये
  • हरिहरपुर पावर हाउस में नए ट्रांसफार्मर लगेंगे → लागत 93.50 लाख रुपये
  • राजाजीपुरम ओल्ड में ट्रांसफार्मरों की क्षमता 10 एमवीए की जाएगी → लागत 125.06 लाख रुपये
  • 11 केवी के पावर हाउसों को लिंक किया जाएगा → लागत 349.37 लाख रुपये

3.20 करोड़ की लागत से लगे नए ट्रांसफार्मर

बिजली नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए प्रमुख विद्युत उपकेंद्रों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं:

  • इंदिरा भवन और अर्जुनगंज विद्युत उपकेंद्र पर 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 10 एमवीए की गई। (लागत 1 करोड़ रुपये)
  • नूर बाड़ी और ऐशबाग में 5 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाए गए। (लागत 3.20 करोड़ रुपये)

विभाग का दावा – इस बार कोई बिजली संकट नहीं

मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि बिजनेस प्लान 2023-24 और 2024-25 के तहत 5546 लाख का बजट मुख्यालय से मिला है। गर्मी से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे इस बार बिजली कटौती की समस्या नहीं होगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें