बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो रेल नेटवर्क अब और अधिक आधुनिक और सुरक्षित होने जा रहा है। चारबाग से बसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेनें बिना ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) के दौड़ेंगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर थर्ड रेल सिस्टम लागू किया जाएगा।
थर्ड रेल से मेट्रो को मिलेगी बिजली
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के अनुसार, थर्ड रेल सिस्टम के जरिए प्लेटफार्म के किनारे पटरियों के समानांतर एक विशेष कंडक्टर रेल बिछाई जाती है, जिससे ट्रेन को बिजली मिलती है। इस तकनीक से न केवल मेट्रो का संचालन ज्यादा सुरक्षित होगा, बल्कि पुराने लखनऊ जैसे इलाकों में पतंगबाजी से होने वाले खतरे भी समाप्त हो जाएंगे।
क्या है थर्ड रेल सिस्टम?
थर्ड रेल सिस्टम में पारंपरिक ओवरहेड तारों की जगह पटरियों के साथ एक साइड में लो-प्रोफाइल कंडक्टर रेल लगाई जाती है। इसमें उच्च क्षमता की विद्युत धारा प्रवाहित होती है, जिसे ट्रेनें छूकर ऊर्जा प्राप्त करती हैं। यह सिस्टम तकनीकी रूप से अधिक विश्वसनीय और मेंटेनेंस-फ्री माना जाता है।
पुराने लखनऊ के लिए क्यों जरूरी है यह बदलाव?
अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में पतंगबाजी आम बात है। ओएचई सिस्टम के तारों में पतंग फंसने की आशंका से मेट्रो संचालन प्रभावित हो सकता है। थर्ड रेल तकनीक अपनाकर इस जोखिम को पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा।
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की प्रमुख बातें:
कुल लंबाई: 11.165 किमी
भूमिगत रूट: 6.879 किमी
एलिवेटेड रूट: 4.286 किमी
कुल स्टेशन: 12 (7 भूमिगत, 5 एलिवेटेड)
प्रमुख स्टेशन: चारबाग, अमीनाबाद, चौक, बालागंज, बसंत कुंज आदि
निर्माण को मिली मंजूरी
पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की बैठक में परियोजना को हरी झंडी मिल चुकी है। अब कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि सॉयल टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित मेट्रो रूट पर निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा और राजधानी को एक और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सुविधा प्राप्त होगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 May, 2025, 5:15 pm
Author Info : Baten UP Ki