बड़ी खबरें

'लेह से सर क्रीक तक घुसपैठ की कोशिश, पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोन का किया इस्तेमाल 11 घंटे पहले बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी 11 घंटे पहले उरी, पुंछ में शाम होते ही पाकिस्तान की हैवी फायरिंग 11 घंटे पहले जैसलमेर में ब्लैकआउट; पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों से मुलाकात की 11 घंटे पहले

फेक न्यूज और भारत-विरोधी कंटेंट पर सख्ती! इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पोस्ट हटाने के निर्देश

Blog Image

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने फेक न्यूज और भारत-विरोधी प्रोपेगेंडा पर लगाम कसने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम) और X (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर दबाव बनाते हुए रोज़ाना 1,000 से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 8000 X अकाउंट्स को बंद करने का आदेश भी जारी किया गया है।

केंद्र सरकार ने यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) 2021 के अंतर्गत की है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक कर फेक न्यूज, भ्रामक सूचनाओं और पाकिस्तान समर्थित कंटेंट पर निगरानी बढ़ाने को कहा है।

पाकिस्तानी एक्टर्स और क्रिकेटर्स के अकाउंट्स पर भारत में रोक

सूत्रों के मुताबिक, X ने फवाद खान, आतिफ असलम, हानिया आमिर, बाबर आज़म और शाहिद अफरीदी जैसे पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज़ के अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है। यह कदम उन पोस्ट्स को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है जो भारत में सांप्रदायिक तनाव, राजनीतिक भ्रामकता और देशविरोधी भावना फैलाने का कार्य कर रहे थे। X के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स डिपार्टमेंट ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि, "हम भारत सरकार के आदेशों से सहमत नहीं हैं, लेकिन स्थानीय कानूनों के तहत इन अकाउंट्स और पोस्ट्स को भारत में ब्लॉक किया गया है।"

OTT प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का आदेश

इसी के तहत केंद्र सरकार ने सभी OTT और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तान से जुड़े किसी भी प्रकार के कंटेंट को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसमें पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्में, गाने, डॉक्यूमेंट्रीज़, पॉडकास्ट और ऑडियो शोज़ शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया है। आदेश के तहत राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम जैसे कलाकारों के म्यूजिक ट्रैक्स भी हटाए जा रहे हैं।

FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर जताई सख्ती

फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लॉयज (FWICE) ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भारतीय फिल्म निर्माता या आर्टिस्ट पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है तो उस पर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा और उसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा। इस विवाद के चलते अभिनेता फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की भारत में रिलीज रुक गई है, और हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार 3 से हटाया जा चुका है।

X ने एक महीने में 2.3 लाख अकाउंट्स किए बैन

इलॉन मस्क की कंपनी X ने अपनी मंथली रिपोर्ट में बताया है कि 26 अप्रैल से 25 मई 2025 के बीच भारत में कुल 2,30,892 अकाउंट्स बैन किए गए। इनमें से:

  • 2,29,925 अकाउंट्स बच्चों के यौन शोषण और अश्लील कंटेंट के लिए,

  • 967 अकाउंट्स आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण हटाए गए हैं।

इससे पहले मार्च-अप्रैल में भी कंपनी ने भारत में 1.84 लाख अकाउंट्स बैन किए थे।

सरकार का उद्देश्य: साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता की रक्षा

सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ज़रूरी है। मंत्रालय के अनुसार, कुछ अकाउंट्स जानबूझकर गलत जानकारी फैलाकर भारत में अशांति और अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे थे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें