बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

दुनिया के इस बड़े अरबपति ने रचा इतिहास, 99% संपत्ति करेंगे दान!

Blog Image

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को अपनी सोच से चौंका दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह अपनी 99 फीसदी संपत्ति दान कर देंगे और सिर्फ 1 फीसदी ही अपने बच्चों के लिए छोड़ेंगे। बिल गेट्स का कहना है कि वे नहीं चाहते कि उनके बच्चे उनकी विरासत की छाया में रहें, बल्कि वे अपने दम पर कुछ बनें और खुद की पहचान बनाएं। यही वजह है कि वे अधिकांश संपत्ति मानव कल्याण और समाज सेवा में लगाना चाहते हैं।

कौन हैं बिल गेट्स के बच्चे?

बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की शादी से उनके तीन बच्चे हैं:

  • जेनिफर कैथरीन गेट्स

  • रोरी जॉन गेट्स

  • फोबी एडेल गेट्स

2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था लेकिन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कामकाज में वे आज भी मिलकर योगदान दे रहे हैं।

 1% = अरबों! कितना मिलेगा बच्चों को?

एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल बिल गेट्स की कुल संपत्ति 162 बिलियन डॉलर (लगभग 13,900 अरब रुपये) है। यदि वे 99% दान कर देते हैं, तो भी 1% यानी करीब 1.62 बिलियन डॉलर (लगभग 139 अरब रुपये) उनके बच्चों को मिलेंगे। यानी, सिर्फ 1% में ही उनके बच्चे इतने अमीर हो जाएंगे कि वे दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल रह सकते हैं।

पहले से कर रहे हैं समाजसेवा

बिल गेट्स पहले से ही अपने "बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन" के ज़रिए दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन और टीकाकरण जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी यह संकेत दिया था कि वे अपनी अधिकतर संपत्ति दान करने के पक्ष में हैं।

पैसे से बड़ी विरासत है सोच!

बिल गेट्स के इस फैसले ने एक बार फिर से दुनिया के सामने ये उदाहरण पेश किया है कि विरासत सिर्फ दौलत से नहीं, सोच और मूल्यों से बनती है। उनके अनुसार, असली दौलत अपने बच्चों को ऐसा मंच देना है, जिससे वे खुद उड़ान भर सकें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें