बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 6 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 6 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 6 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 6 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 6 घंटे पहले

यूपी में 58 हजार ग्राम पंचायतों एवं 762 नगर निकायों में मनाया जाएगा योग दिवस

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह को प्रदेश की सभी 58000 ग्राम पंचायतों और 762 नगरीय निकायों में आयोजित कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अमृतसरोवरों,  ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर योगाभ्यास कराए जाने का उन्होंने जोर दिया दिा है। योग दिवस के मुख्य आयोजन से उन्होंने सभी पुलिस व पीएसी बटालियन को अवश्य जोड़ने का निर्देश दिया है। साथ ही योगी ने नगर निकायों के 14000 वार्डों में योगाभ्यास के लिए पार्षदों के माध्यम से स्थान चिन्हित कराने की हिदायत  भी दी है। 
सीएम योगी ने तैयारियों को लेकर की बैठक-
सीएम योगी शुक्रवार को मंत्रियों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ''हर घर आंगन योग" रखी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों से जुड़ने  का उन्होंने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि है  इन कार्यक्रमों के जरिए योग प्रशिक्षक भी उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही विद्यार्थियों के विशाल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किए जाने का आदेश दिया गया है।

15 से 21 जून तक मनाया जाएगा योग सप्ताह- 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाए। योग सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि सार्वजनिक पार्कों में प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सामूहिक योगभ्यास कराया जाए।  इसके साथ ही विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और स्कूलों में योग से संबंधित सेमिनारों और कार्यशालाओं के आयोजन करने का आदेश दिया गया है। कुल मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें