बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश को भारत की ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ बनाने की दिशा में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की मौजूदगी में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों – ‘यूपी एग्रीस’ और ‘एआई प्रज्ञा’ – का शुभारंभ हुआ। इन दोनों परियोजनाओं के माध्यम से राज्य में कृषि क्रांति और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे लाखों किसानों और युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा।
पूर्वांचल और बुंदेलखंड के किसानों को नई उड़ान देगा ‘यूपी-एग्रीस’ प्रोजेक्ट
प्रदेश के कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए शुरू किया गया ‘यूपी-एग्रीस’ (Uttar Pradesh Agris Program) विश्व बैंक समर्थित एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। ₹4000 करोड़ की इस परियोजना में 2737 करोड़ रुपये का ऋण विश्व बैंक द्वारा 6 वर्षों के लिए दिया गया है, जबकि शेष ₹1166 करोड़ राज्य सरकार वहन करेगी। इस योजना के तहत:
10 लाख किसान लाभान्वित होंगे, जिनमें 30% महिलाएं शामिल होंगी।
10,000 महिला उत्पादक समूहों को जोड़ा जाएगा।
500 किसानों को विदेशी तकनीकी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
यह परियोजना मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के 48 जिलों को कवर करेगी, जिनमें गोरखपुर, बलरामपुर, वाराणसी, चित्रकूट और झांसी जैसे ज़िले शामिल हैं।
‘एआई प्रज्ञा’ से यूपी बनेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ग्लोबल हब
‘एआई प्रज्ञा’ योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 10 लाख युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और साइबर सिक्योरिटी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह पहल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास और प्रशासन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी दक्षता को बढ़ाएगी। कार्यक्रम में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, अमेजन, एचसीएल और वाधवानी फाउंडेशन जैसी वैश्विक टेक कंपनियां भागीदार होंगी।
मुख्यमंत्री का संकल्प: यूपी बना भारत का ग्रोथ इंजन
शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,
“उत्तर प्रदेश अब बैरियर नहीं, भारत का ग्रोथ इंजन है। कृषि और एआई के ये दो कार्यक्रम यूपी को एक नई दिशा देंगे।”
सीएम योगी ने अजय बंगा और विश्व बैंक की निरंतर भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे पर्यावरण संरक्षण, टूरिज्म या अवसंरचना विकास हो – विश्व बैंक ने हर बार राज्य का साथ दिया है।
जल्द लॉन्च होगा ‘सीएम पोषण मिशन’
सीएम योगी ने घोषणा की कि जल्द ही ‘सीएम पोषण मिशन’ की भी शुरुआत की जाएगी, जिसके अंतर्गत 6 माह से 6 साल तक के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना को इंडोनेशिया मॉडल के आधार पर तैयार किया जा रहा है, जिसके अध्ययन के लिए यूपी से एक प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया भेजा जाएगा।
कार्यक्रम में हुआ विकास गाथा का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रदेश की प्रगति पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, उपाध्यक्ष आगस्ते तानो कौमे, कंट्री डायरेक्टर जॉन और मार्क, तथा उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण और अधिकारी उपस्थित रहे।
इन दोनों परियोजनाओं के ज़रिए उत्तर प्रदेश आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। ‘यूपी एग्रीस’ जहां किसानों की समृद्धि की नींव रखेगा, वहीं ‘एआई प्रज्ञा’ डिजिटल इंडिया की अगली पीढ़ी को तैयार करेगा। यह कदम राज्य को ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी’ बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 May, 2025, 6:48 pm
Author Info : Baten UP Ki