बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 22 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 21 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 20 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 20 घंटे पहले

बाराबंकी में 3 मंजिला बिल्डिंग जमींदोज, 12 घायल, दो की मौत

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 3 सितंबर की देर रात एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में करीब 15 लोग फंसे थे। पुलिस, अग्निशमन दल और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया। जिनमें से दो लोगों मौत हो गयी है। 12 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस बिल्डिंग के गिरने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इमारत अपेक्षाकृत नई थी और जर्जर हालत में नहीं थी।

यह हादसा बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर वार्ड दो में हुआ है। मकान हाशिम नाम के शख्स का बताया जा रहा है। यह मकान तड़के करीब तीन बजे अचानक पूरी तरह से ढह गया। मोहल्ले में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना अधिकारियों को दी गयी। सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी फोर्स और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये दो घंटों में मलबे के नीचे दबे कई लोगों को बाहर निकाला गया। इन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में हाशिम की 22 वर्षीय बेटी रोशनी और पड़ोसी इस्लामुद्दीन का 25 वर्षीय का बेटा हकीमुद्दीन शामिल है।  घायलों में हाशिम  की पत्नी शकीला (55), पुत्री जैनब ( 10 ), महक (12), पुत्र समीर (18), सलमान (25), सुलतान (28), जफरुल हसन (35) पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां उम्मे कुलसुम (60) शामिल हैं।

.

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें