बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 10 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 10 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 8 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 8 घंटे पहले

हर कंडीशन से निपटने के लिए तैयार है यूपी, पूरे राज्य में ब्लैकआउट अलर्ट!

Blog Image

पहलगाम आतंकी हमले के पंद्रह दिन बाद भारत ने अपनी सैन्य ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसने न केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को झकझोर दिया, बल्कि पाकिस्तान की सीमाओं के भीतर घुसकर आतंक के ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस ऑपरेशन में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया – जिनमें से 5 PoK में और 4 सीधे पाकिस्तान के भीतर स्थित हैं।

इन हमलों में भारत ने दो बड़े आतंकी अड्डों को पूरी तरह तबाह कर दिया:

  • जैश-ए-मोहम्मद का ‘मारकज सुब्हान अल्लाह’ – बहावलपुर (पाकिस्तान)
  • लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय – मुरिदके (पंजाब प्रांत, पाकिस्तान)

यह साफ संकेत है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ सीमा पर नहीं, उसकी जड़ों पर वार करेगा।

यूपी में युद्ध जैसी मॉक ड्रिल, सीएम योगी के निर्देश पर राज्यभर में अलर्ट

इसी बीच देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व सतर्कता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्यभर में आज शाम एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है, जो युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी का हिस्सा है।

शाम 4 बजे से शुरू, रात 9:30 बजे से होगा पूर्ण ब्लैकआउट

राज्यभर में यह मॉक ड्रिल शाम 4 बजे से सायरन बजाकर शुरू की जाएगी और रात 9:30 से 10:00 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट लागू रहेगा। इस दौरान किसी प्रकार की रोशनी जलाना – चाहे वह इन्वर्टर की हो, मोबाइल फ्लैश, वाहन की हेडलाइट या मोमबत्ती – पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बुलंदशहर बना केंद्र बिंदु, नरौरा परमाणु संयंत्र अति-संवेदनशील क्षेत्र घोषित

इस मॉक ड्रिल का सबसे अहम केंद्र बुलंदशहर जिला है, जहां नरौरा परमाणु विद्युत संयंत्र स्थित है। इसे ‘अति-संवेदनशील क्षेत्र’ घोषित करते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पहले यह अभ्यास 19 जिलों तक सीमित था, लेकिन डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश के बाद इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है। प्रमुख जिलों में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद आदि शामिल हैं।

कानपुर में सबसे व्यापक तैयारी

कानपुर में इस मॉक ड्रिल के तहत:

  • 13 स्थानों पर सायरन

  • 10 जगहों पर अग्निशमन अभ्यास

  • 3 स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन होंगे

साथ ही आम जनता को यह सिखाया जाएगा कि आपातकालीन स्थिति में कैसे सतर्क और सुरक्षित रहा जाए।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जागरूकता

सभी जिलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त किया गया है। चौराहों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को रियल टाइम अलर्ट दिए जाएंगे, ताकि संकट के समय में अफवाह नहीं, सही जानकारी मिल सके। इस अभ्यास में पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF, SDRF, जिला प्रशासन और नागरिक सुरक्षा संगठन मिलकर तालमेल के साथ भाग ले रहे हैं।

यूपी हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार 

देश की सैन्य कार्रवाई ने जहां पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं, कार्रवाई करता है, वहीं उत्तर प्रदेश ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें