बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

योगी मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव की आहट! हाईकमान ने तैयार किया फॉर्मूला, किन नए चेहरों की होगी एंट्री?

Blog Image

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं, और अब इसका बहुप्रतीक्षित फैसला जल्द ही सामने आ सकता है। महाकुंभ और विधानसभा सत्र के समाप्त होते ही इस प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा हाईकमान ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। इस फेरबदल में कुछ मंत्रियों की विदाई तय मानी जा रही है, तो वहीं नए चेहरों को सरकार में एंट्री मिलने की संभावना है। यह बदलाव न सिर्फ राजनीतिक समीकरणों को संतुलित करेगा, बल्कि प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को भी नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।

नए चेहरों को मिलेगा मौका, कुछ मंत्रियों की होगी छुट्टी

सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल में दो-तीन मंत्रियों को हटाया जाएगा, जबकि तीन-चार नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की संभावना भी है। जिनके कामकाज को लेकर शिकायतें आई हैं या प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा, उन्हें हटाया जा सकता है।

75 वर्ष की आयु सीमा का रहेगा ध्यान

मंत्रिमंडल विस्तार में 75 वर्ष की आयु सीमा को ध्यान में रखा जाएगा। इसके साथ ही, पश्चिमी यूपी से दो अहम नेताओं को जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है। पार्टी स्तर पर इसको लेकर गहन मंथन हो चुका है और अगले 8-10 दिनों में विस्तार होने की पूरी संभावना है।

भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची जल्द होगी जारी

प्रदेश में भाजपा जिलाध्यक्षों की नई सूची भी जल्द जारी की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव और महाकुंभ आयोजन के कारण प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई थी, लेकिन अब सूची जारी करने में कोई अड़चन नहीं है।

सभी वर्गों को मिलेगा प्रतिनिधित्व

भाजपा नेतृत्व ने साफ किया है कि संगठन सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी रहेगा। समाज के सभी वर्गों, खासतौर पर महिलाओं और अनुसूचित जाति के नेताओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। पार्टी का मानना है कि सभी को समान अवसर देकर संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। योगी मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा संगठन में बदलाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हाईकमान की ओर से अंतिम सहमति मिलने के बाद जल्द ही बड़े फैसले लिए जाएंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें