बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

यूपी में अब बिजली कनेक्शन होगा महंगा, नए तरीके से वसूली की तैयारी

Blog Image

यूपी में नए बिजली कनेक्शन लेने की दरों में अब 20-25 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव पावर कॉर्पोरेशन ने नियामक आयोग को भेजा है। यूपी में जब बिजली महंगी नहीं हुई तो अब  उपभोक्ताओं पर विभाग अलग तरह से बोझ डाल रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के तरफ से नियामक आयोग को भेजे प्रस्ताव पर अब सुनवाई होगी। इसके बाद अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। 

जीएसटी को बिल जोड़ने पर आपत्ति 

उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा के मुताबिक पिछले दिनों हुई बैठक में कई निर्णय हुए थे। उसी में ये भी था कि जीएसटी का बिल जोड़कर बिल नहीं बनाया जाएगा। लेकिन इसके बाद भी जीएसटी जोड़कर बिल बना दिया गया। अब इसको लेकर उपभोक्ता परिषद ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।  

किसानों को मिलेगा 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर

आपको बता दें कि नए नियम के मुताबिक किसानों के लिए 16 केवीए वाले थ्री फेज कनेक्शन वाले ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की गई है। अभी तक छोटे उपभोक्ता को 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाना पड़ता था। अब किसानों को लेकर विभाग ने यह व्यवस्था की है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें