बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 4 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 4 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 4 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 4 घंटे पहले

यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दर्जन भर आईपीएस का ट्रांसफर

Blog Image

निकाय चुनाव के बाद यूपी में अधिकारियों का लगातार तबादला हो रहा है। निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता के वजह से इन सभी तबादलों पर विराम लगा था। शुक्रवार को देर रात एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। जिसमें डीजी और एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।

आईपीएस प्रशांत कुमार को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के साथ साथ एसआईटी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि रेणुका मिश्रा डीजी  प्रशिक्षण बनाई गई हैं।

सुनील को एडीजी प्रशिक्षण तो आशुतोष को एडीजी एसआईटी का चार्ज 

इन 12 आईपीएस अधिकारियों में सुनील गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण, दिनेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन, नीरा रावत को एडीजी प्रशासन, एसके भगत को एडीजी भवन कल्याण, आशुतोष पांडेय को एडीजी एसआईटी, अनुपम को एडीजी यातायात के साथ 1090 का अतिरिक्त प्रभार का चार्ज मिला है। जबकि अमित चंद्रा को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद और बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें