बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

लखीमपुर में सपा-भाजपा में भिड़ंत, पथराव, भाजपा प्रत्याशी के बेटे की कार का शीशा तोड़ा

Blog Image

निकाय चुनाव के लिए मतदान के बीच लखीमपुर शहर के डीएस कॉलेज मतदान केंद्र पर भाजपा और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस दौरान हाथापाई हुई और पथराव भी हुआ। बीजेपी प्रत्याशी के बेटे की कार का शीशा टूटा। प्रत्याशी ने बेटे के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। भारी हंगामे के बीच पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को तितर-बितर कर दिया। गुरुवार सुबह मतदान शुरू होते ही शहर के बूथों पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया। मतदान की स्थिति जानने के लिए प्रत्याशी अपने दल बल के साथ मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं। इस बीच डीएस कॉलेज बूथ पर भाजपा व सपा प्रत्याशी के समर्थक आमने-सामने हो गए। बताया जाता है कि दोनों के समर्थक कुछ कमेंट्स को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान हाथापाई हुई और पथराव भी हुआ। भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह के बेटे की कार पर पत्थर लगा, जिससे कार का आगे का शीशा टूट गया। भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने इसके पीछे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है। उनका आरोप है कि उनके बेटे को कार से खींचकर पीटा गया। हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी संदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। शहर के कई मतदान केंद्रों पर तनाव व्याप्त हो गया। यहां कई बार भाजपा, सपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ चुके हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें