बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 22 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 20 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 20 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 20 घंटे पहले

CM योगी ने  PM मोदी को दिया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, बैठक में टेंपल संग्रहालय पर लगी मुहर

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य राममंदिर में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया।  दोनों के बीच प्रदेश सरकार के काम सहित अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई। आपको बता दें कि  श्री राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 15 से 24 जनवरी के बीच प्रस्तावित है। इसी को लेकर पीएम मोदी से सीएम योगी की विस्तृत बात हुई। पीएम मोदी के समक्ष विकास कार्यों से संबंधित एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

अयोध्या में 50 एकड़ में बनेगा टेंपल संग्रहालय-

देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों के इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए अयोध्या में एक विश्व स्तरीय टेंपल म्यूजियम बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। मंदिरों का यह अनूठा संग्रहालय 50 एकड़ में बनाया जाएगा इसके लिए जिला प्रशासन ने चार स्थानों पर जमीन तलाशी है। दिल्ली में हुई बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा के साथ ही संग्रहालय पर भी बात हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को अयोध्या के विकास कार्यों की भी जानकारी दी है। अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कमिश्नर ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके साथ ही दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में टेंपल म्यूजियम के निर्माण की अनुमति मिल गई है। प्रदेश सरकार की तरफ से इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे। इनके अलावा जिले के कमिश्नर गौरव दयाल डीएम नीतीश कुमार बैठक में शामिल हुए।

टेंपल संग्रहालय के लिए तलाशी गई जमीन-

 प्रधानमंत्री आवास पर कल शाम 6:00 बजे शुरू हुई यह बैठक एक घंटा 10 मिनट चली। अधिकारियों ने अयोध्या में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पीएम के समक्ष प्रस्तुत की। बैठक में अयोध्या में टेंपल म्यूजियम बनाने के प्रस्ताव पर पीएम और सीएम दोनों ने मुहर लगा दी। डीएम  नीतीश कुमार ने बताया कि मंदिर संग्रहालय बनाने के लिए नयाघाट से गुप्तारघाट के बीच जमीन देखी गई है। ब्रह्मा कुंड गुरुद्वारा के पास भी एक जमीन चिन्हित की गई है। साथ ही नव्य अयोध्या योजना में भी जमीन देखी जा रही है। जहां जमीन चिन्हित की जाएगी वहां की मिट्टी की क्षमता जांचने के बाद ही संग्रहालय का काम शुरू होगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें