बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

गोरखपुर में चल रहा 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' कैसे रोक रहा है अपराध

Blog Image

यूं तो पूरी दुनिया देखने के लिए दो आंखे ही काफी है लेकिन इसके बावजूद कुछ न कुछ अनदेखा रह ही जाता है क्योंकि हम हर समय हर जगह मौजूद नहीं रह सकते इसलिए CCTV का अविष्कार किया गया। घर हो, ऑफिस हो या फिर दुकान हर जगह इसका इस्तेमाल आम हो गया है। यूपी पुलिस ने भी चोरों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए और क्राइम से जुड़ी फुटिज को देखने के लिए सार्वजनिक जगहों पर CCTV लगाने का एक अभियान शुरू किया है। जिसका नाम है “ऑपरेशन त्रिनेत्र”।

अब आपको बताते हैं कि हम इस ऑपरेशन की बात क्यों कर रहे हैं, दरअसल गोरखपुर जिले में इसी साल बढ़ते क्राइम के मामलों को देखते हुए और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एडीजी जोन ने त्रिनेत्र अभियान शुरू किया था। जिसके तहत शहर में जन सहयोग से प्रमुख स्थानों पर 178 कैमरे लगाए गए है। और अब गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को भी सुरक्षित करने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गांवों में भी अच्छी क्वालिटी के CCTV कैमरे लगाने का काम शुरू किया गया है। पंचायती राज विभाग ने ग्राम निधि से कैमरे लगवाने का फैसला लिया है। पहले चरण में विभिन्न गांवों के 307 प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें से 112 स्थान पर कैमरे लगाए भी जा चुके हैं। इसमें बांसगांव, बड़हलगंज, भटहट, ब्रह्मपुर, कैंपियरगंज, चरगांवा, गोला, जंगल कौड़िया, पाली, पिपराइच, सहजनवां, सरदारनगर, कौड़ीराम, भरोहिया, पिपरौली और उरुवां ब्लॉकों में कैमरे लगा दिए गए है।

ऑपरेशन त्रिनेत्र से होने वाले फायदे की बात करें तो डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर अनुसार जगह-जगह कैमरे होने से आपराधिक गतिविधियां कम होंगी। निगरानी की सुविधा होगी। साथ ही किसी बेकसूर को झूठे आरोपों से बचने में भी ये कैमरे काफी मददगार साबित होंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें