बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 7 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 7 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 7 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 7 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 7 घंटे पहले

वाराणसी में कई नए रूटों पर शुरू होगी रोप वे सेवा

Blog Image

मोक्ष की नगरी काशी में पर्यटकों को और सहूलियत देने के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कई स्थानों पर रोप वे सेवा शुरू करेगी। वाराणसी में रोप वे का विस्तार किया जाएगा इसका खाका वाराणसी विकास प्राधिकरण ने तैयार कर लिया है। कैंट से गोदौलिया की तरह ही 6 नए रूटों पर इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। इनमें नमो घाट, रामनगर, पड़ाव, सिटी बीएचयू और सारनाथ के रूट शामिल हैं। इससे जहां शहर में आवागमन आसान हो जाएगा वहीं बनारस वासियों को जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। इसके साथ ही प्रदूषण की चुनौतियों से भी बचा जा सकेगा।  आपको बता दें कि शहर की यातायात  व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कैंट से गोदौलिया के बीच  रोप वे का निर्माण कराया जा रहा है। यह काम जैसे ही पूरा होगा वैसे ही  नमोघाट, सारनाथ, पड़ाव और रामनगर तक रोप वे का विस्तार किया जाएगा। इसका प्रस्ताव भी वीडीए प्रशासन ने तैयार कर लिया है।

रोपवे के नए रूट- 

वाराणसी में छह और नए रूटों पर रोप वे का काम शुरू किया जाएगा इनमें कैंट से सिटी स्टेशन, सिटी स्टेशन से नमो घाट, नमो घाट से पड़ाव, रथयात्रा से बीएचयू और बीएचयू से रामनगर इन 6 नए रूटों पर रोप वे निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। 

 दो चरणों में पूरा होगा काम-

कैंट से गोदौलिया तक रोप वे का निर्माण दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में कैंट से रथयात्रा और दूसरे चरण में रथयात्रा से गोदौलिया तक यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए कार्यदाई संस्था नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड की ओर से कैंट से रथयात्रा तक पाइलिंग का काम तेजी से कराया जा रहा है। पाइलिंग के बाद स्टेशन का निर्माण शुरू होगा। दूसरी परियोजना में छह अन्य रूटों पर रोप वे शुरू किया जाएगा।
 
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा-

रोप वे से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बड़ी संख्या में पर्यटक काशी आएंगे। जनवरी से दिसंबर 2022 के बीच ही सात करोड़ से ज्यादा  पर्यटक वाराणसी आए हैं और आगे यह संख्या और बढ़ेगी। जिससे राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें