बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 2 घंटे पहले

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना, 12 जुलाई से है मैच

Blog Image

भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलनी है। अब इस दौरे को लेकर भारतीय टीम के कई सदस्य वेस्टइंडीज़ पहुंच चुके है। इस बार टीम के सदस्यों को ग्रुप में रवाना किया जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा, क्योंकि खिलाड़ियों के लिए BCCI को एक फ्लाइट पर टिकट नहीं मिल सके थे। जिसके कारण खिलाडियों को काफी घूमकर वेस्टइंडीज जाना पद रहा है। जानकारी के मुताबिक टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली पेरिस और लंदन से कैरेबियन द्वीप के लिए उड़ान भरेंगे। बतया जा रहा है कि बहुत जल्द बाकि के खिलाडी भी वेस्टइंडीज पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज़ ने आखिरी बार 2019 में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। 

वेस्टइंडीज़ दौरे के लये भारतीय टेस्ट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें