बड़ी खबरें
लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बनकर सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
गिल ने रचा इतिहास: गावस्कर को पीछे छोड़ा
शुभमन गिल इस सीरीज में अब तक 733+ रन बना चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे।
गिल की यह उपलब्धि न केवल उनके करियर का मील का पत्थर है, बल्कि यह भारत के नए युग के क्रिकेट नेतृत्व की ताकत को भी दिखाती है।
बारिश से बाधित खेल, 7:30 PM से होगा रेज़्यूम
बारिश के कारण खेल में बाधा आई और जल्दी लंच करना पड़ा, लेकिन अच्छी खबर यह है कि बारिश अब थम चुकी है और कवर्स हटा लिए गए हैं।
भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दोबारा खेल शुरू होगा।
स्कोरबोर्ड (पहली पारी)
भारत – 2 विकेट पर 72 रन
साई सुदर्शन – 25 रन (नाबाद)
शुभमन गिल – 15 रन (नाबाद)
केएल राहुल – 14 रन (बोल्ड – वोक्स)
यशस्वी जायसवाल – 2 रन (LBW – एटकिंसन)
भारत का दुर्भाग्य: 15वां टॉस गंवाया
इस मैच में भारत ने लगातार 15वां टॉस गंवाया, जो एक दुर्लभ और चिंताजनक रिकॉर्ड है।
इसमें 2 टी-20, 8 वनडे और अब 5 टेस्ट मैच शामिल हैं।
शुभमन गिल के लिए यह सीरीज में पांचवां टॉस हार है, जबकि इंग्लैंड के ओली पोप ने पहला टॉस जीतते ही गेंदबाजी चुनी।
भारत की प्लेइंग-11:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।
Baten UP Ki Desk
Published : 31 July, 2025, 7:53 pm
Author Info : Baten UP Ki