बड़ी खबरें

DS के निष्कासित नेता प्रज्वल रेवन्ना दुष्कर्म मामले में दोषी करार; कोर्ट में फूट-फूट कर रोए 16 घंटे पहले सांसद कंगना रनौत को झटका: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, मानहानि केस रद्द करने से इनकार 16 घंटे पहले 'राज्यसभा वेल में सीआईएसएफ जवानों का आना बेहद आपत्तिजनक'; खरगे ने उपसभापति को लिखा पत्र 16 घंटे पहले मैनपुरी में भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे कार सवार 16 घंटे पहले

35 साल बाद शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड! देखिए एक क्लिक में पूरी लिस्ट

Blog Image

दिल्ली में शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ, जिसमें कई बड़ी फिल्मों और सितारों को पहली बार यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला। शाहरुख खान को ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को ‘12th फेल’ के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह तीनों कलाकारों का पहला नेशनल अवॉर्ड है।

कटहल बनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

फिल्म ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब मिला। वहीं, फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को इसके दमदार संवादों के लिए बेस्ट डायलॉग राइटिंग का पुरस्कार मिला। फिल्म के संवाद दीपक किंगरानी ने लिखे हैं।

अन्य प्रमुख विजेता

  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी (फीचर फिल्म): द केरल स्टोरी

  • बेस्ट स्क्रीनप्ले: ‘बेबी’ (तेलुगू), ‘पार्किंग’ (तमिल)

  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पीवीएनएस रोहित (फिल्म ‘बेबी’, तेलुगू)

  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: शिल्पा राव (‘चलेया’, जवान)

  • बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: सुकृति वेनी, कबीर खंडारे, त्रिशा तोसार, श्रीनिवास पोकले, भार्गव जगपात

नॉन-फीचर फिल्म कैटेगरी में ये रहीं प्रमुख उपलब्धियां:

  • बेस्ट नॉन फीचर फिल्म: द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी)

  • बेस्ट शॉर्ट फिल्म: गिद्ध द स्कैवेंजर (हिंदी)

  • बेस्ट डायरेक्टर: पीयूष ठाकुर (द फर्स्ट फिल्म - हिंदी)

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: गॉड वल्चर एंड ह्यूमन (अंग्रेज़ी)

  • बेस्ट सोशल कंसर्न फिल्म: द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)

क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में भी रहीं सुर्खियों में:

  • तेलुगू: भगवंत केसरी

  • तमिल: पार्किंग

  • मराठी: श्यामचि आई

  • बंगाली: डीप फ्रीज

  • गुजराती: वश

  • मलयालम: उल्‍लुझुकु

  • पंजाबी: गोड्डे गोड्डे चा

  • ओडिया: पुष्कर

  • असमी: रोंगातपु

शाहरुख को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड

करीब 35 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय शाहरुख खान को पहली बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई बल्कि सामाजिक संदेश भी दिया।

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिथुन चक्रवर्ती को

साल 1969 में शुरू किए गए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार को भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है। 2024 का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा।

क्या होता है नेशनल अवॉर्ड का महत्व?

1954 में शुरू हुए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को भारत सरकार द्वारा देश की फिल्म कला को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था। यह समारोह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है और पुरस्कार वितरण भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है। विजेताओं को स्वर्ण कमल या रजत कमल और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार केवल प्रतिभा ही नहीं, बल्कि सामाजिक और कलात्मक दृष्टिकोण से फिल्मों को मूल्यांकन करने का अवसर भी होता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें