बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

IPL 2023- सीएसके पांचवीं बार बनी चैंपियन

Blog Image

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात को पांच विकेट से हरा कर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर लिया। गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात (Gujrat titans) और चेन्नई के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का लक्ष्य दिया।

इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले ही ओवर में बारिश आ गई। फिर लुईस नियम के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स को 171 रनों का लक्ष्य दिया गया। इसे धोनी (Dhoni) की टीम ने पांच विकेट से जीत लिया।

अंतिम ओवर में मिली जीत 

चेन्नई (chennai super kings) को अंतिम ओवर के अंतिम गेंद पर जीत हासिल हुई। अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। मोहित शर्मा ने अंतिम ओवर में चार गेंद तो सही फेंक दी। लेकिन पांचवी और अंतिम गेंद पर जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी ।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें