बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

UP के पूर्व DGP बने UPCA के निदेशक

Blog Image

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के निदेशकों की एक बैठक राजधानी लखनऊ में आयोजित हुई। इस बैठक में सर्व सहमति से पूर्व डीजीपी डीएस चौहान को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के डायरेक्टर पैनल में शामिल किया गया। एसोसिएशन में ऐसा पहली बार है जब किसी प्रशासनिक अधिकारी को शामिल किया गया है। अभी तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के 12 निदेशक थे, लेकिन अब पूर्व डीजीपी डीएस चौहान के पैनल में जुड़ने से इनकी संख्या 13 हो गई हैं। 

राजीव शुक्ला के इस्तीफे के बाद खली हुआ था पद-पूर्व डीजीपी डीएस चौहान की नियुक्ति की जानकारी देते हुए यूपीसीए के मीडिया प्रभारी मोहम्मद तालिब ने बताया कि राजीव शुक्ला के इस्तीफा देने के बाद से पद खाली चल रहा था, जिसे सर्वसम्मति से भरा गया है। उन्होंने बताया कि यूपीसीए के 12 निदेशकों की बैठक अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया की अध्यक्षा में संपन्न हुई। आपको बता दे कि यूपीसीए में वर्तमान में 12 निदेशक कार्यरत हैं। जिसमें अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया समेत अभिषेक सिंघानिया, युद्धवीर सिंह, रियासत अली, ताहिर हसन, अशोक चतुर्वेदी, प्रेम मनोहर गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, श्याम बाबू, जावेद अख्तर, विजय गुप्ता और गजेंद्रनाथ तिवारी शामिल हैं।

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं डीएस चौहान- यूपी के मैनपुरी जिले से आने वाले डीएस चौहान की गिनती एक साफ-सुथरी और ईमानदार छवि रखने वाले पुलिस अधिकारियों में होती है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ.देवेंद्र सिंह चौहान 31 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के पद से रिटायर हो चुके हैं। आपको बता दे कि डीएस चौहान ने ही 1998 में गौतमबुद्ध नगर के एसपी रहते हुए एक अस्पताल में चल रहे किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का खुलासा किया था। वे नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, बुलंदशहर, आगरा, और रामपुर के सीनियर एसपी रह चुके हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें