बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

खोदी जाएंगी इकाना की पिचें ?

Blog Image

इस साल होने वाले वनडे विश्वकप के लिए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिचों को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। जनवरी में भारत न्यूजीलैंड के बीच हुए टी 20 मुकाबले के बाद आईसीसी ने इकाना की पिच को खराब रेटिंग दी थी और अब आईपीएल मैचों में भी इकाना की पिच पर सवाल उठ रहे हैं। पिच में उछाल कम है इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कत हो रही है। लखनऊ जयांटस का प्रबंधन भी इससे खुश नहीं है।

आपको बता दें कि विश्वकप के 4 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने प्रस्तावित हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश क्रिक्रेट संघ यानी यूपीसीए नए सिरे से पिच तैयार कराएगा। यूपीसीए के पूर्व सचिव के मुताबिक लखनऊ में 16 मई को आईपीएल का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा और उसके अगले दिन से ही यहां पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई के क्यूरेटर तापस चर्टजी की भी सेवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपीसीए की योजना है कि पूरे स्क्वायर जहां पर सभी पिचें बनीं हैं उस पूरी जगह की एक से डेढ़ फीट मिट्टी को हटाया जाएगा। उसके बाद नई पिचें बनाने का काम शुरू होगा।

ओडिशा से काली और महाराष्ट्र से लाल मिट्टी आई- इकाना की पिच बनाने के लिए ओडिशा से काली और महाराष्ट्र से लाल मिट्टी के चार-चार ट्रक इकाना पहुंच चुके हैं। अगस्त में पिच पूरी तरह से तैयार कर ली जाएगी क्योंकि अभी का मौसम पिच बनाने के लिए बिल्कुल अनुकूल है। बारिश होने से पहले ही घास लग जाएगी तो और अच्छा रहेगा। आपको बता दें कि अभी इकाना स्टेडियम में 9 पिचें हैं यूपीसीए दो और पिचें बढ़ाना चाहता है जिसमें एक काली और एक लाल मिट्टी की होगी। यूपीसीए के मुताबिक विश्व कप से पहले सारी पिचों को एकदम ठीक कर लिया जाएगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें