ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

छक्कों की बरसात के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हुईं ये धमाकेदार टीमें! RCB रही consistent...

Blog Image

आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला प्लेऑफ मैच खेला जाएगा। हर साल की तरह लीग स्टेज के मुकाबलों ने इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया है। जहां पिछले साल तेज रनिंग और शतकों की भरमार रही, वहीं इस सीजन कुछ अलग रंग देखने को मिले। 2024 के प्लेऑफ में शामिल चारों टीमों में से तीन का इस बार टॉप-4 में जगह बनाना मुश्किल हो गया। RCB ही वो टीम बनी जिसने लगातार दोनों सीजन प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई।

स्कोरिंग में बदलाव, लेकिन मस्ती कम नहीं

पिछले साल जहां 6 बार टीमों ने पारी में 250 से ज्यादा रन बनाए थे, वहीं इस बार यह कारनामा सिर्फ 2 बार हुआ। दोनों बार यह रिकॉर्ड हैदराबाद की टीम ने बनाया। कुल मिलाकर 2025 में टीमों ने 48 बार 200 से ऊपर रन बनाए, जो पिछले साल के 41 रिकॉर्ड से भी ऊपर है। हालांकि, पिछले सीजन के मुकाबले इस बार शतकों की संख्या कम होकर 14 से घटकर 9 हो गई। वहीं, हाफ सेंचुरी की संख्या बढ़कर 138 हो गई।

पंजाब बना सबसे तेज रन बनाने वाली टीम

पिछले साल KKR का रन रेट सबसे बेहतर था, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने बाज़ी मारी है। PBKS ने 10.10 के शानदार रन रेट से सबसे तेज बैटिंग करते हुए लीग स्टेज की पहली पोजिशन हासिल की। वहीं हैदराबाद (10.04) और गुजरात (9.92) ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर हो गई। पिछले साल धीमी बैटिंग करने वाली गुजरात, लखनऊ और पंजाब की टीमों ने प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई थी, जबकि इस बार धीमी बैटिंग करने वाली चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली प्लेऑफ से बाहर रहीं।

छक्कों और चौकों में बढ़ोतरी, लेकिन टीमें बाहर

इस बार IPL में कुल 1217 छक्के और 2138 चौके लगाए गए, जो पिछली बार के आंकड़ों से थोड़ा ऊपर हैं। हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने 41 छक्के लगाए थे, जबकि इस बार लखनऊ के निकोलस पूरन ने 40 छक्के लगाकर टॉप किया। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली दो टीमें लखनऊ और राजस्थान इस बार प्लेऑफ से बाहर हो गईं।

टॉस जीतने वाली टीमों ने बढ़ाया दबदबा

IPL 2025 में टॉस जीतकर 60% टीमों ने मैच जीतकर दिखाया कि टॉस जीतना बड़ा फायदा है। 2024 में टॉस जीतने वाली सिर्फ 45% टीमें ही मैच जीत पाई थीं। इस बार टॉस जीतने वाली टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर उन मैचों में जहां टॉस जीतकर टीम ने बैटिंग चुनी।

बैटिंग में लेफ्ट हैंडर्स ने मारी बाज़ी

राइट हैंड बैटर्स की तुलना में इस सीजन लेफ्ट हैंडर्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जहां 2024 में लेफ्ट हैंडर्स ने 4 शतक लगाए थे, वहीं इस बार उन्होंने 6 सेंचुरी जड़ीं। हाफ सेंचुरी की संख्या भी बढ़ी है। स्ट्राइक रेट और औसत में भी लेफ्ट हैंडर्स ने बाज़ी मारी।

गेंदबाजी में पेसर्स ने लिए ज्यादा विकेट

पिछले साल पेसर्स ने 560 विकेट लिए थे, जबकि इस बार 489 विकेट ही निकाल सके। लेकिन स्पिनर्स ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया और 291 विकेट झटके, जो पिछले साल के 218 से काफी ज्यादा है। स्पिनर्स की इकोनॉमी लगभग बराबर रही, जबकि पेसर्स ने रन नियंत्रण के मामले में थोड़ा पीछे रह गए।

छक्कों से भरा रोमांचक सीजन

IPL 2025 का यह सीजन अपने आप में कई नए ट्रेंड लेकर आया है। जहां बल्लेबाजी में थोड़ी सधी हुई पारी देखी गई, वहीं रन रेट और बड़े स्कोर के मामले में सुधार हुआ है। पंजाब ने तेज़ बैटिंग कर पहली बार टॉप पर कब्जा जमाया है। टॉस की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। इस बार की छक्कों की बारिश ने भी दर्शकों का मनोरंजन बढ़ाया। अब देखना होगा कि प्लेऑफ में कौन सी टीमें अपने प्रदर्शन से रोमांच और कहानियां बनाती हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें