बड़ी खबरें

शाही जामा मस्जिद विवाद : हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज की, संभल कोर्ट में जारी रहेगा सर्वे मामला 13 घंटे पहले NIA की हिरासत में यूट्यूबर ज्योति , टेरर कनेक्शन में होगी पूछताछ 11 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत धर्मशाला नहीं: जो हर किसी को शरण दे, श्रीलंकाई नागरिक की याचिका खारिज 11 घंटे पहले आज लखनऊ में शहीद पथ के लिए बदला रहेगा रूट, भारी वाहनों की आवाजाही पर होगी रोक 11 घंटे पहले

अगर इकाना में देखने जा रहे हैं IPL का मैच, जान लीजिए ये रूट और डायवर्जन...

Blog Image

आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा। भारी संख्या में दर्शकों के इकाना स्टेडियम पहुंचने की संभावना को देखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने खास यातायात योजना तैयार की है। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और जाम से बचें।

दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक भारी ट्रैफिक की चेतावनी

मैच के चलते दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक शहीद पथ और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक की आशंका जताई गई है। खासतौर पर कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा और अमौसी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

सिटी बसें और ई-रिक्शा: बदले रूट और नए निर्देश

  • सिटी बसें और प्राइवेट बसें आज शहीद पथ पर स्थित हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी स्टॉप पर नहीं रुक सकेंगी।

  • शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटो ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

  • अर्जुनगंज से आने वाले ई-रिक्शा ऑटो को अहिमामऊ से बाएं मोड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे की सड़क तक सीमित किया गया है।

  • सुल्तानपुर रोड से आने वाले ई-रिक्शा ऑटो को लूलू मॉल की तरफ सवारी उतारने का निर्देश है।

  • अहिमामऊ से आधा किलोमीटर के दायरे में सवारी उतारने या बैठाने पर रोक लागू की गई है।

बड़े और व्यावसायिक वाहनों पर पूरी तरह से रोक

  • मैच के दौरान बड़े और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

  • रात 11 बजे के बाद खुलने वाली नो-एंट्री भी मैच समाप्त होने के बाद ही खोली जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे मैच के दिन धैर्य बनाए रखें, ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और जाम की स्थिति से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन या वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

स्टेडियम जाने वालों के लिए सलाह

मैच देखने जाने वाले दर्शक समय से पहले निकलें और पार्किंग की सुविधा ट्रैफिक अपडेट के लिए पुलिस हेल्पलाइन या आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स से जानकारी लेते रहें।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें