बड़ी खबरें

Covid Drugs Case: गौतम गंभीर को राहत नहीं, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार 9 घंटे पहले शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप शुरू करेगी सरकार, सीएम योगी की घोषणा 9 घंटे पहले

यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, स्पेस हीरो के नाम पर होगी स्कॉलरशिप!

Blog Image

उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण और देश के लिए प्रेरणादायी अवसर तब सामने आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पहले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की। सीएम योगी ने सोमवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में यह घोषणा की।

चार दशक बाद भारत को मिला अंतरिक्ष गौरव

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार दशक बाद भारत को अंतरिक्ष यात्रा का अवसर मिला है और इस बार यह गौरव उत्तर प्रदेश के बेटे शुभांशु शुक्ला के हिस्से आया है। उन्होंने कहा कि शुभांशु की उपलब्धि ने न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। “प्रदेश सरकार उनके नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी, ताकि नई पीढ़ी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सके,” सीएम योगी ने कहा।

18 दिन में 300 बार पृथ्वी की परिक्रमा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि 18 दिनों के मिशन में उन्होंने 300 से अधिक बार पृथ्वी की परिक्रमा की। सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “लखनऊ में रहने वाले कई लोग अपने जीवन में पूरा लखनऊ भी नहीं घूम पाते, जबकि शुभांशु ने पूरे ग्लोब की सैकड़ों बार परिक्रमा की। यह अद्भुत और प्रेरणादायी है।” उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता केवल आज की नहीं है, बल्कि हमारे देश की उस वैज्ञानिक विरासत का हिस्सा है, जो पीढ़ियों से हमारे भीतर मौजूद है। “शुभांशु का अनुभव न सिर्फ गर्व का कारण है बल्कि यह हमारे आने वाले अंतरिक्ष अभियानों में भी मार्गदर्शक साबित होगा,” मुख्यमंत्री ने कहा।

पिता से मिले संस्कार, देश को मिला सम्मान

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर शुभांशु शुक्ला के परिवार का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि शुभांशु के पिता सचिवालय प्रशासन में कर्मचारी रहे हैं और उन्हीं के संस्कारों ने आज भारत को अंतरिक्ष में यह सम्मान दिलाया है।

लखनऊ में उत्साह से अभिभूत शुभांशु

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सफल मिशन पूरा करने के बाद पहली बार अपने गृह प्रदेश पहुंचे शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्हें नागरिक अभिनंदन दिया गया। शुभांशु ने कहा, “लखनऊ लौटकर मैं खुद को बेहद भावुक और कृतज्ञ महसूस कर रहा हूँ। यहाँ लोगों का जो प्यार और उत्साह देखने को मिला, उससे मुझे सच में घर वापसी जैसा अहसास हुआ। मुझे गर्व है कि मेरे मिशन से इतना उत्साह पैदा हुआ। यह मोमेंटम निश्चित रूप से भारत की अंतरिक्ष यात्रा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”

नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा

विशेषज्ञों का मानना है कि शुभांशु शुक्ला की यह उपलब्धि न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से भारत को आगे बढ़ाएगी, बल्कि युवाओं में विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के प्रति नई ऊर्जा और रुचि भी जगाएगी। योगी सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली छात्रवृत्ति योजना इस प्रेरणा को और अधिक सशक्त बनाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल न केवल शुभांशु शुक्ला के योगदान को सम्मानित करती है, बल्कि राज्य और देश की आने वाली पीढ़ियों को विज्ञान, शोध और नवाचार की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें