बड़ी खबरें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगा, क्योंकि आज से लीग के शेष मुकाबले शुरू हो रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट का निलंबन खत्म होगा। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। अब सीजफायर की घोषणा के बाद बोर्ड ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर शेष 17 मैचों का शेड्यूल फिर से शुरू कर दिया है।
अब तक 58 मैच, प्लेऑफ से पहले बाकी हैं 17 मुकाबले
IPL 2025 सीज़न में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं और अब 13 लीग मुकाबले और चार प्लेऑफ मैच शेष हैं। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को रद्द हुआ मैच अब दोबारा कराया जाएगा, जिससे टॉप-4 की लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है।
अंकतालिका में गुजरात शीर्ष पर, ये टीमें रेस में
सीज़न के स्थगन से पहले गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंकों पर शीर्ष पर थी। आरसीबी ने भी इतने ही मैचों में 8 जीत हासिल कर दूसरे पायदान पर जगह बनाई है। इनके बाद पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
जानिए कौनसी टीम कहां खड़ी है प्लेऑफ की रेस में
अभी 3 मैच शेष
1 जीत से प्लेऑफ में एंट्री तय
2 जीत से टॉप-2 में जगह पक्की
3 मैच शेष
1 जीत से प्लेऑफ में जगह तय
3 जीत से टॉप-2 में पहुंच सकती है
3 मैच शेष
2 जीत से प्लेऑफ लगभग पक्का
3 जीत से टॉप-2 की संभावना
1 जीत से रन रेट और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भरता
11 मैचों में 13 अंक
3 में से 2 जीत ज़रूरी
अगले मुकाबले गुजरात, मुंबई और पंजाब से – चुनौतीपूर्ण सफर
प्लेऑफ की उम्मीदें अब मुश्किल
2 मैच शेष, दोनों जीत जरूरी
नेट रन रेट और अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भरता
3 मुकाबले बाकी
सभी जीतने होंगे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए
अन्य टीमों के नतीजे और रन रेट भी अहम होंगे
फिर से जमेगा आईपीएल का रंग
आज से शुरू हो रही शेष लीग न केवल प्लेऑफ के समीकरण तय करेगी, बल्कि क्रिकेट फैंस को रोमांच की उस ऊंचाई पर ले जाएगी जहां हर गेंद, हर रन और हर मैच का मतलब होगा – ‘फाइनल की टिकट’।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 May, 2025, 7:27 pm
Author Info : Baten UP Ki