बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर को "हाई सैलरी जॉब हब" बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब तक ऊंचे वेतन की नौकरियों के लिए देश के युवाओं को नोएडा, गुरुग्राम या बेंगलुरु जैसे शहरों की ओर रुख करना पड़ता था, लेकिन आने वाले समय में लखनऊ, कानपुर और उन्नाव जैसे टियर-2 शहर ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर (GCC) के तहत उच्च स्तर की नौकरियों के नए ठिकाने बनेंगे।
क्या है सरकार का प्लान?
सरकार का लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में इस कॉरिडोर में कम से कम दो लाख हाई-प्रोफाइल नौकरियां तैयार की जाएं। इससे ना सिर्फ यूपी से बाहर काम कर रहे 20 लाख स्किल्ड प्रोफेशनल्स की घर वापसी संभव होगी, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को भी बड़े अवसर मिलेंगे।
यह कॉरिडोर न केवल नौकरी बल्कि ग्लोबल कंपनियों के सेटेलाइट ऑफिस, आउटसोर्सिंग हब और क्लस्टर ऑपरेशंस का केंद्र बनेगा।
हीरानंदानी लॉजिस्टिक पार्क
इंटरनेशनल बियर निर्माता प्लांट
देश का पहला AI यूनिवर्सिटी - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
14 से अधिक डिफेंस कंपनियों की एंट्री
इसके अलावा, 20,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं पहले से धरातल पर आ चुकी हैं।
किन सेक्टर्स में होंगे मौके?
बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज
बीमा क्षेत्र
आईटी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर
एडवांस मैन्युफैक्चरिंग
डिफेंस टेक्नोलॉजी
इसके लिए 40 से ज्यादा आईटी पार्क, 25 स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZs) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
युवाओं के लिए बहुस्तरीय योजना
कम पढ़े-लिखे युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और सर्विस पोर्टल से जोड़ना
सीएम युवा स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण
विदेश में रोजगार मिशन के तहत स्किल अपग्रेडेशन
IIT-IIM ग्रैजुएट्स के लिए White Collar जॉब्स की तैयारी
क्यों है ये बड़ा मौका?
₹50,000 से ऊपर की सैलरी वाली नौकरियां अब केवल नोएडा-गुरुग्राम तक सीमित नहीं रहेंगी
इस कॉरिडोर से UP की प्रति व्यक्ति आय में तेज़ वृद्धि की उम्मीद
लखनऊ-कानपुर बेल्ट को वैश्विक पहचान दिलाने की रणनीति
हर अप्रूवल के लिए समयसीमा निर्धारित, जिससे विकास में नहीं होगा कोई विलंब
यह न सिर्फ एक रोजगार अभियान है, बल्कि उत्तर प्रदेश के आर्थिक भविष्य की नई पटकथा है। लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर आने वाले वर्षों में देश का अगला बड़ा टेक और जॉब डेस्टिनेशन बनने की ओर अग्रसर है। क्या आप तैयार हैं इस नए अवसर का हिस्सा बनने के लिए?
Baten UP Ki Desk
Published : 6 August, 2025, 12:07 pm
Author Info : Baten UP Ki