बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

David Warner ने किया संन्यास का ऐलान, सामने आई डेट

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है। कंगारू टीम जहां पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँची है वहीं भारत लगातार दूसरी बार ये खिताबी मुकाबला खेलेगा। आपको बता दें कि दोनों ही टीमें जीत के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं। इसी बीच कंगारू टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को काफी निराशा हुई है।

बाएं हाथ के इस हरफनमौला बल्लेबाज का कहना है कि,"साल 2024 में खेला जाने वाला टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा इसके बाद वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास से ले लेंगे। वार्नर के करियर की बात करे तो इस खिलाड़ी ने 102 टेस्ट मैचों में 25 शतक लगाते हुए 8158, 142 वनडे में 19 शतक लगाते हुए 6030 और 99 टी 20 मैचों में 1 शतक लगाते हुए 2894 रन बनाया है। 

आईपीएल में भी वार्नर सफल

वार्नर पिछले कई आईपीएल से IPL खेल रहे हैं और इस लीग के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी कप्तानी में वे सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2016 में चैंपियन बना चुके हैं। इस खिलाड़ी ने IPL के 176 मैचों में 4 शतक और 61 अर्धशतक जड़ते हुए 6397 रन बनाए है. वार्नर भारत में भी काफी लोकप्रिय है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें