बड़ी खबरें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में आतंकियों का मूवमेंट, सर्च ऑपरेशन जारी:अमृतसर में रात में हुए धमाके 6 घंटे पहले लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक 3 घंटे पहले भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम किए तबाह 3 घंटे पहले पाक बाजार में हाहाकार, एक दिन में 7,241 अंक टूटा 2 घंटे पहले भारत की एयरस्ट्राइक के बाद कराची-100 इंडेक्स 6.58% गिरा 2 घंटे पहले

डोडा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, जारी है सेना का 'ऑपरेशन अस्सार', चार आतंकवादी ढेर

Blog Image

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। आज सुबह भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में एक बार फिर सर्च अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। सुबह से ही सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए थे। बुधवार को हुई इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को घायल कर दिया था। इस दौरान सेना के अधिकारी कैप्टन दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी को मार गिराया।

कैप्टन दीपक का वीरता भरा नेतृत्व

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कैप्टन दीपक ने इस अभियान में अदम्य साहस का परिचय दिया। वह ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए अपने साथियों को आतंकियों का सामना करने के लिए निर्देशित करते रहे। हालांकि, आतंकियों की गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के बावजूद, कैप्टन दीपक ने आखिरी समय तक अपने साथियों का मार्गदर्शन किया, लेकिन अंततः उन्होंने अपनी जान गंवा दी और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

डोडा में 'ऑपरेशन अस्सार' जारी

सेना का सर्च अभियान डोडा के पहाड़ी इलाकों में बड़े पैमाने पर जारी है। कश्मीर के किश्तवाड़, जम्मू के कठुआ, उधमपुर और डोडा के क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश के लिए सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने व्यापक अभियान चलाया हुआ है। बीते मंगलवार को सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि डोडा के अस्सार गांव के जंगलों में आतंकियों की गतिविधि देखी गई है, जिसके बाद सेना ने वहां सर्च अभियान शुरू किया। सेना की वाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर इस अभियान की जानकारी साझा की, जिसे 'ऑपरेशन अस्सार' का नाम दिया गया है।

घटनास्थल से मिली एम4 राइफल और अन्य सामग्री

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एम4 राइफल बरामद की। इसके अलावा, इलाके में खून के धब्बे भी मिले, जिससे घायल आतंकी के वहां से भागने की संभावना जताई जा रही है। घटनास्थल से एक रूकसैक भी बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों का सर्च अभियान अब भी जारी है, और आतंकियों के समूल नाश के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें