बड़ी खबरें
अगर आपके घर में 5 साल से कम उम्र का बच्चा है और आपने अभी तक उसके लिए आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब छोटे बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhaar) जारी कर रहा है। इस कार्ड की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको न कहीं लाइन में लगना है, न ही किसी सेंटर पर जाना है। अब आप घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं और पोस्ट ऑफिस का अधिकारी आपके घर आकर पूरा प्रोसेस पूरा करेगा।
क्या है ब्लू आधार कार्ड?
ब्लू आधार कार्ड दरअसल बच्चों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया आधार कार्ड है। ये कार्ड उन बच्चों को जारी किया जाता है जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम है। इसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है और यह सामान्य आधार कार्ड जैसा ही दस्तावेज होता है, बस इसकी वैधता 5 साल तक सीमित होती है। इसके बाद जब बच्चा 5 वर्ष का हो जाता है, तो बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कर कार्ड को नॉर्मल आधार में अपग्रेड किया जाता है।
क्यों खास है ये कार्ड?
इसमें बच्चे की तस्वीर होती है लेकिन बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन) नहीं होता।
कार्ड को माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक किया जाता है।
बच्चे की पहचान व सरकारी योजनाओं से जुड़ाव के लिए ये बेहद जरूरी है।
नीले रंग का होने के कारण इसे आम आधार कार्ड से अलग पहचान मिलती है।
कैसे करें घर बैठे आवेदन?
UIDAI ने इस प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। इसके लिए आपको बस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की वेबसाइट पर कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
IPPB की वेबसाइट पर जाएं: www.ippbonline.com
‘Service Request’ सेक्शन में जाएं।
यहां ‘IPPB Customers’ वाला विकल्प चुनें।
फिर ‘Child Aadhaar Enrollment’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता, नजदीकी पोस्ट ऑफिस आदि भरें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद 10 दिन के भीतर पोस्ट ऑफिस का अधिकारी आपके घर आकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करेगा।
क्यों जरूरी है ब्लू आधार कार्ड?
ब्लू आधार कार्ड से आपका बच्चा न सिर्फ एक आधिकारिक पहचान पा जाता है, बल्कि इसके ज़रिए आप उसे सरकारी योजनाओं, स्कूल एडमिशन, टीकाकरण रजिस्ट्रेशन जैसी कई सेवाओं से जोड़ सकते हैं। खास बात यह है कि यह सेवा पूरी तरह निशुल्क है।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 July, 2025, 6:07 pm
Author Info : Baten UP Ki