बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 4 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 4 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 4 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 4 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 4 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 4 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 4 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 3 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

'हर घर जल' योजना में यूपी ने बनाया कीर्तिमान-

Blog Image

बाबा भीमराव अंबेडर की 132वीं जयंती के मौके पर ट्विटर पर एक योजना ट्रेंड कर रही थी जिसका नाम है 'हर घर जल' योजना। इसकी वजह थी यूपी सरकार का नया कीर्तिमान स्थापित करना। यूपी सरकार ने इस योजना के तहत 1 करोड़ गरीब परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। यूपी देश में सर्वाधिक नलकनेक्शन देने वाले राज्यों की सूची में टॉप 3 में शामिल हो गया है। योगी सरकार ने केंद्र की महात्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की हर घर योजना से 1,00, 37,256 ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि साल 2024 तक इस योजना के तहत 2 करोड़ 65 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया जाएगा। 

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस मौके पर लखनऊ के मोहनलालगंज के दाउदनगर प्रोजेक्ट पर पहुंचकर मजदूरों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है। 

आपको बता दें कि इसके साथ ही प्रतिदिन 40 हजार नल कनेक्शन देने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है उसने जल जीवन मिशन की योजना के तहत घर-घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने के काम को बड़ी तेजी के साथ राज्य में लागू किया है इसके साथ ही सर्वाधिक जल कनेक्शन देने के मामले में भी यूपी देश के बड़े राज्यों में तीसरे स्थान पर है। ग्रामीणों किसानों और मजदूरों को हर घर जल देने की मुहिम यूपी में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। महोबा में 84.78 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया गया है। यहां 133529 परिवारों में से 113211 परिवारों तक नल कनेक्शन के जरिए जल पहुंचाया गया है जबकि दूसरे स्थान पर ललितपुर जिला भी लक्ष्य पूरा करने वाला है।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें