बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 10 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 10 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 8 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 8 घंटे पहले

594 किमी लंबा यूपी का ये एक्सप्रेसवे बना सुरक्षा का कवच, फाइटर जेट्स ने दिखाई अपनी ताकत!

Blog Image

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के मद्देनज़र भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेसवे पर अभूतपूर्व शक्ति प्रदर्शन किया। शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में स्थित हवाई पट्टी पर राफेल, सुखोई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट्स ने टचडाउन कर अपनी ऑपरेशनल क्षमता का प्रदर्शन किया।

रोमांचक एयर शो ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

दोपहर 12:41 बजे वायुसेना का ट्रांसपोर्ट विमान AN-32 सबसे पहले हवाई पट्टी पर उतरा, जिसके बाद करीब एक घंटे तक आसमान में रोमांचक एयर शो देखने को मिला। स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने विमानों की कलाबाजियां देखकर तालियों से उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पहली बार किसी भारतीय एक्सप्रेसवे पर रात में भी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कराई गई।

गंगा एक्सप्रेसवे बना वैकल्पिक रनवे

जलालाबाद के पीरू गांव के पास 3.5 किमी लंबी विशेष हवाई पट्टी बनाई गई है, जिसे युद्ध या आपदा की स्थिति में वायुसेना वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल कर सकेगी। यह देश की पहली ऐसी एयर स्ट्रिप है जहां दिन और रात दोनों समय में लड़ाकू विमान लैंड कर सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पट्टी के दोनों सिरों पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

प्रमुख विमान और उनकी क्षमताएं

एयर शो में भाग लेने वाले प्रमुख विमानों में शामिल थे:

  • राफेल: इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और मेटेओर मिसाइल से लैस, सभी मौसम में संचालन योग्य।

  • एसयू-30 एमकेआई: लंबी दूरी की स्ट्राइक और ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च की क्षमता वाला दो सीटों वाला फाइटर जेट।

  • मिराज-2000: हाई-स्पीड डीप स्ट्राइक और न्यूक्लियर कैपेबल विमान।

  • मिग-29: ऊंची उड़ान, तेज गति और रडार से बच निकलने की क्षमता वाला फाइटर।

  • जगुआर: ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन के लिए उपयुक्त।

  • सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस: विशेष बलों की तैनाती और रेस्क्यू मिशन में अहम भूमिका।

  • एएन-32 और एमआई-17 वी 5 हेलिकॉप्टर: आपदा राहत और मेडिकल एवेकुएशन के लिए।

मौसम ने डाला रोड़ा, पर नहीं रुकी तैयारी

हालांकि दोपहर में शाहजहांपुर में तेज आंधी और बारिश के कारण कार्यक्रम रद्द होने की अटकलें भी लगीं, लेकिन मौसम अनुकूल होते ही अभ्यास को अंतिम रूप दिया गया और एयर शो सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

गंगा एक्सप्रेसवे: यूपी की बड़ी परियोजना

गौरतलब है कि 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक फैला है और यह यूपी के 12 जिलों—मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज—से होकर गुजरता है। शाहजहांपुर में एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 42 किमी है और यह 44 गांवों से होकर निकलता है। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और नवंबर में इसके लोकार्पण की संभावना जताई जा रही है। इस अभ्यास ने यह साबित कर दिया कि भारत की वायुसेना किसी भी आपात स्थिति में सड़क नेटवर्क का उपयोग कर सकती है और देश की रक्षा तैयारियों में यह एक बड़ा कदम है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें