बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 13 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

MSME के लिए यूपी सरकार का मेगा प्लान

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों यानी (MSME) को बढ़ावा देने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है। इसके तहत योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए अपंजीकृत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए 15-दिवसीय पंजीकरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का लक्ष्य  सभी 75 जिलों में 14 लाख अपंजीकृत (MSME) को कवर करना है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा इकाइयों का रजिस्ट्रेशन करवाना है। राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान के तहत ऐसी इकाइयों का रजिस्ट्रेशन करवान है जो अभी तक MSME उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं और उनको राज्य सरकार के सभी लाभ प्राप्त करना है।

पंजीकरण के लिए निवेश - जहां तक पात्रता मानदंड का सवाल है तो सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में एक करोड़ रुपये तक के निवेश और 5 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाले पंजीकृत होंगे। इसके साथ ही लघु उद्यम श्रेणी के तहत पात्र उद्यमों के पास 10 करोड़ तक का निवेश और 50 करोड़ रुपये तक का कारोबार होना चाहिए। जबकि मध्यम श्रेणी में  50 करोड़ तक के निवेश और 250 करोड़ तक के कारोबार वाले उद्यम पंजीकरण करा सकते हैं।

पंजीकरण के बाद MSME को लाभ- राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को पंजीकरण कराने के बाद कई लाभ प्राप्त होंगे जिनमें दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवरेज शामिल है। अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट एवं सरकार टेंडर में लाभ के माध्यम से सरकारी खरीद में छूट प्रदान की जाती है। ऐसे उद्यम आसानी से बैंकों से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें