बड़ी खबरें

आईसीसी के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी बने शुभमन गिल, इंग्लैंड दौरे पर किया था दमदार प्रदर्शन 7 घंटे पहले लोकसभा में भारतीय पत्तन विधेयक पारित; विशेषज्ञ समिति ने कहा- देश में मलेरिया के टीके की जरूरत नहीं 7 घंटे पहले विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो को जारी किया नोटिस, 1700 पायलटों की सिम्युलेटर ट्रेनिंग में चूक का मामला 6 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आधार व वोटर ID नागरिकता के सबूत नहीं; EC बोला- ड्राफ्ट सूची की गड़बड़ी सुधार लेंगे 5 घंटे पहले

CPI महंगाई में आई रिकॉर्ड गिरावट! क्या जेब से हटेगा दबाव?

Blog Image

देश में जुलाई 2025 में खुदरा महंगाई दर घटकर 1.55 प्रतिशत रह गई है, जो जून 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर है। सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में इसकी पुष्टि की गई।

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी

जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति घटने का मुख्य कारण सब्जियों, अनाज और अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई नरमी है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति जून 2025 में 2.1 प्रतिशत, जबकि जुलाई 2024 में 3.6 प्रतिशत थी। तुलना करें तो जून 2017 में महंगाई दर 1.46 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो अब तक का सबसे कम स्तर रहा है।

NSO की रिपोर्ट में मुख्य कारण

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार, जुलाई 2025 में हेडलाइन और खाद्य मुद्रास्फीति में आई उल्लेखनीय गिरावट के पीछे दो मुख्य कारण हैं—

  1. अनुकूल आधार प्रभाव

  2. कई प्रमुख वस्तुओं की कीमतों में कमी

इनमें दालें और उनके उत्पाद, परिवहन व संचार, सब्जियां, अनाज और उनके उत्पाद, शिक्षा, अंडे, चीनी और कन्फेक्शनरी शामिल हैं।

नकारात्मक में खाद्य मुद्रास्फीति 

जुलाई 2025 में खाद्य मुद्रास्फीति दर वर्ष-दर-वर्ष (-) 1.76 प्रतिशत रही, यानी कीमतों में गिरावट देखने को मिली। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो आने वाले महीनों में महंगाई का दबाव और कम हो सकता है।

अन्य ख़बरें