बड़ी खबरें

आईसीसी के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी बने शुभमन गिल, इंग्लैंड दौरे पर किया था दमदार प्रदर्शन 9 घंटे पहले लोकसभा में भारतीय पत्तन विधेयक पारित; विशेषज्ञ समिति ने कहा- देश में मलेरिया के टीके की जरूरत नहीं 9 घंटे पहले विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो को जारी किया नोटिस, 1700 पायलटों की सिम्युलेटर ट्रेनिंग में चूक का मामला 8 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आधार व वोटर ID नागरिकता के सबूत नहीं; EC बोला- ड्राफ्ट सूची की गड़बड़ी सुधार लेंगे 8 घंटे पहले

आज खाली हो रही है यूपी पुलिस के मुखिया का पद, कौन होगा यूपी का अगला डीजीपी ?

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार आज यानि 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। स्थाई डीजीपी की चयन प्रक्रिया अभी तक शुरू न होने से एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति होने की संभावना जताई जा रही है। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को 31 मई 2023 को डीजीपी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। आपको बता दें कि कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के रिटायरमेंट के बाद 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की दावेदारी मानी जा रही है।

यूपी का अगला डीजीपी कौन-
 
यूपी के अगले डीजीपी की कुर्सी पर कौन आसीन होगा इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वरिष्ठता क्रम में देखें तो सबसे सीनियर अफसर हैं, वर्ष 1989 बैच के IPS शफी अहसान रिजवी, जो केंद्र में तैनात हैं। दूसरे नंबर पर आशीष गुप्ता आते हैं, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी वापस तो आ गए। लेकिन, छह माह तक पुलिस मुख्यालय से अटैच रहने के बाद उनकी साइड पोस्टिंग  दावेदारी को हल्की कर रही है। इसके साथ ही तीसरे दावेदार हैं आदित्य मिश्रा, जो बीते वर्ष केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। आदित्य मिश्रा के पास कई अहम पद रह चुके हैं। चौथा नाम केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए पीवी रामाशास्त्री का है जो, योगी सरकार में लंबे समय तक एडीजी  कानून व्यवस्था रहे हैं। पांचवा नाम डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार और छठा नाम वर्तमान में डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें